बारिश से अलग अलग जिलों में हुए कई हादसे
बारिश से अलग अलग जिलों में कई हादसे भी हुए हैं। मिर्जापुर में एक मगरमच्छ अचानक एक घर में घुस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। बिजनौर में बारिश के कारण एक बारात घर की दीवार ढह गई। हाथरस में सड़कों पर पानी भरने से सड़कें तालाब जैसी नजर आने लगीं। बुलंदशहर में तो हालात और खराब रहे यहां कारें और बाइकें पानी में डूब गईं। एक पक्का मकान भी गिर गया, हालांकि राहत की बात रही कि उस समय घर में कोई नहीं था।
35 जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने आज 35 जिलों में भारी बारिश और 40 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। बीते 48 घंटों में बारिश और बिजली गिरने से राज्य में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें, बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।