कुल 51 लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने रविवार रातभर छापेमारी की और पांच थाना क्षेत्रों के 18 गांवों में दबिश दी। इसके बाद कुल 51 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें 31 लोगों को सोमवार को पकड़ा गया, जबकि 20 लोगों को बवाल के दौरान ही हिरासत में लिया गया था। डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि इलाके में स्थिति अब शांत है और सुरक्षा के लिहाज से भारी फोर्स और पीएसी तैनात की गई है। अज्ञात उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
क्या है मामला?
रविवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर को प्रयागराज सर्किट हाउस में रोका गया, जिससे उनके समर्थकों में गुस्सा फैल गया। इसके विरोध में भीड़ ने करछना-कोहड़ार रोड पर जाम लगाया और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ हुई और करीब 15 बाइकें जला दी गईं। इस हमले में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।