हर्षिका सिंह नवंबर 2023 में चंदौली जनपद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हुई थीं। शुरुआत में उन्होंने कुछ समय जिलाधिकारी कार्यालय में कार्य किया, उसके बाद उनकी पोस्टिंग सदर तहसील में की गई, जहां उन्होंने करीब डेढ़ साल तक उप जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दीं। उनकी कुशल प्रशासनिक शैली और सक्रिय कार्यशैली के चलते सरकार ने उन्हें प्रमोट कर बड़ा दायित्व सौंपा है।
2021 बैच की IAS अधिकारी हर्षिका सिंह मूल रूप से कौशांबी जिले के टीकरी नागी गांव की रहने वाली हैं, हालांकि उनका पालन-पोषण गाजियाबाद में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल और डीपीएसजी मेरठ रोड से पूरी की, जहां उन्होंने 10वीं और 12वीं दोनों में 94% अंक प्राप्त किए। इसके बाद उन्होंने IET लखनऊ से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया, जिसमें वे अपनी ब्रांच की टॉपर रहीं।
हर्षिका की यह प्रयागराज में दूसरी तैनाती है। IAS बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग भी प्रयागराज में बतौर एसडीएम हुई थी। अब वे पुनः इस ऐतिहासिक जिले में लौटकर दो-दो अहम पदों की जिम्मेदारी संभालेंगी।