विमान के अंदर से आई अजीब सी गंध
यह फ्लाइट सुबह 11:30 बजे उड़ान भरने वाली थी। इससे पहले बेंगलुरु से आई यही फ्लाइट सुबह 11 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। आधे घंटे बाद उसी विमान से यात्रियों को लेकर वापसी की जानी थी। सभी यात्री अपनी सीटों पर बैठ चुके थे, लेकिन उड़ान में देरी होने लगी। इसी दौरान कुछ यात्रियों ने विमान के अंदर पेट्रोल जैसी गंध आने की शिकायत की।
यात्रियों को सामान के साथ उतारा गया
यात्री सीएल वर्मा ने बताया कि काफी देर तक बैठने के बाद गंध महसूस हुई, जिसके बाद पायलट ने घोषणा की कि तकनीकी जांच की जा रही है। थोड़ी देर बाद 4-5 कर्मचारी कॉकपिट में पहुंचे और पायलट से बातचीत की। फिर यात्रियों को सामान के साथ विमान से बाहर उतरने को कहा गया।
इंडिगो की तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की
एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि हाल ही में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुई एक घटना को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। विमान के ईंधन टैंक में बदलाव के दौरान गंध की शिकायत आई थी। कोई जोखिम न लेते हुए उड़ान रद्द कर दी गई। इंडिगो की तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की। यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट या रिफंड का विकल्प दिया गया। अन्य शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और लखनऊ की फ्लाइट्स की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की गई। घटना के बाद छात्रों के परिजन भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए और स्थिति की जानकारी ली। फिलहाल विमान की तकनीकी जांच जारी है।