scriptदरकशां पहले भी जा चुकी है केरल, जांच में नया खुलासा, कई और लड़कियों को फंसाने की आशंका | Daraksha had visited kerela earlier too new revelation sparks fear of more teen girls being targeted | Patrika News
प्रयागराज

दरकशां पहले भी जा चुकी है केरल, जांच में नया खुलासा, कई और लड़कियों को फंसाने की आशंका

प्रयागराज के फूलपुर इलाके की एक नाबालिग लड़की को धर्मांतरण और जिहादी ट्रेनिंग के लिए केरल ले जाने के मामले में गिरफ्तार दरकशां बानो को लेकर पुलिस जांच में नया खुलासा हुआ है।

प्रयागराजJul 04, 2025 / 10:34 pm

Krishna Rai

दरकशां पहले भी जा चुकी है केरल

दरकशां पहले भी जा चुकी है केरल

प्रयागराज के फूलपुर इलाके की एक नाबालिग लड़की को धर्मांतरण और जिहादी ट्रेनिंग के लिए केरल ले जाने के मामले में गिरफ्तार दरकशां बानो को लेकर पुलिस जांच में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि दरकशां पहले भी एक या दो बार केरल जा चुकी है। इस जानकारी के बाद पुलिस को शक है कि वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है।

जांच के बाद सामने आई जानकारी 

सूत्रों की मानें तो दरकशां की कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और यात्रा रिकॉर्ड की जांच के बाद यह जानकारी सामने आई है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि उन यात्राओं के दौरान वह अकेली थी या किसी और के साथ गई थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस गिरोह ने और भी लड़कियों को तो अपने जाल में नहीं फंसाया।

कई और लड़कियों को फंसाने की आशंका

पुलिस अधिकारियों को पहले से ही शक है कि यह कोई सुनियोजित नेटवर्क है जो गरीब और कमजोर तबके की लड़कियों को लालच देकर धर्मांतरण और कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ने की साजिश रच रहा है। दरकशां बानो जैसे लोग इन लड़कियों को सपने दिखाकर केरल तक ले जाते हैं और फिर उन्हें इस नेटवर्क में शामिल कर दिया जाता है।

हॉस्टल में पुलिस की तलाश कर रही है

फिलहाल, प्रयागराज पुलिस की एक टीम केरल के त्रिशूर पहुंच गई है। वहां पुलिस उस हॉस्टल की तलाश में है, जहां किशोरी को ले जाया गया था। स्थानीय पुलिस की मदद से छानबीन की जा रही है। इस टीम में पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं जो अब मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News / Prayagraj / दरकशां पहले भी जा चुकी है केरल, जांच में नया खुलासा, कई और लड़कियों को फंसाने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो