scriptसोमवार को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने दिया आदेश | Liquor shops will remain closed on Monday, DM gave order | Patrika News
प्रयागराज

सोमवार को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने दिया आदेश

Liquor shop update: शराब शौकीनों के लिए यह जरूरी खबर है कि 14 अप्रैल यानि सोमवार को शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। यह बंदी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर की गई है।

प्रयागराजApr 13, 2025 / 11:51 am

Krishna Rai

liquor shops will closed: संगम नगरी प्रयागराज में कल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती मनेगी। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी, सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के आदेश पर 14 अप्रैल को देशी शराब, कंपोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग के थोक एवं फुटकर की दुकानें बंद रहेंगी। यह सभी दुकानें अगले दिन अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगी।
दुकान खोलने पर होगा कड़ा एक्शन
14 अप्रैल यानि सोमवार को भीमराव अंबेडकर जयंती पर शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, और यदि कहीं से भी दुकान खाेलने की सूचना मिलती है तो अनुज्ञापी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
शराब की दुकानों पर आज बढ़ेगी बिक्री

कल अंबेडकर जयंती को लेकर शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। ऐसे में दुकान बंदी की एक दिन पहले यानी रविवार को ज्यादा शराब बिक्री होने की संभावना बताई जा रही है। माना जा रहा है कि शराब शौकीन कल बंदी के कारण एक दिन पहले ही शराब खरीद कर रख लेते हैं जिससे उन्हें किसी तरह के समस्या का सामना न करना पड़े।

Hindi News / Prayagraj / सोमवार को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने दिया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो