scriptप्रयागराज में सक्रिय था नकली सोना दिखाकर लोगों को लूटने वाला गिरोह, पुलिस ने दबोचा | Prayagraj: A gang that used to rob people by showing fake gold was active in Prayagraj, police caught them | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में सक्रिय था नकली सोना दिखाकर लोगों को लूटने वाला गिरोह, पुलिस ने दबोचा

Prayagraj: मेजा थाना क्षेत्र में नकली धातु को सोना बताकर लोगों को ठगने और उनके साथ लूट करने वाला गिरोह पिछले काफी समय से सक्रिय है। इलाके के कई लोग इस गिरोह के झांसे में आकर बड़ा नुकसान उठा चुके हैं। इस मामले में पहले भी पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। वहीं शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकली धातु को सोना बात कर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा।

प्रयागराजApr 14, 2025 / 08:42 am

Krishna Rai

Prayagraj crime: जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ व्यक्ति टुडिहार पानी की टंकी के पास खड़े हैं, जो नकली सोने को असली बता कर ठगी करने का काम करते है। मुखबिर ने यह भी बताया कि इन्हीं के द्वारा दिनांक 09 अप्रैल को को मनु का पूरा पेट्रोल पंप के पास एक घटना की गई थी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय ने तत्काल उपनिरीक्षक सुभाष कुमार गौतम, रवीन्द्र कुमार सिंह, बृजेश यादव को मौके पर भेजा। जहां पांच व्यक्ति थे, जिसमें से पुलिस ने चार अभियुक्तों को पकड़ लिया, और एक मौके से फरार हो गया।
इनको किया गया गिरफ्तार
अभियुक्त शिवकुमार उर्फ साधु पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर, मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर, जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर, सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द (बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से लूटा गया बैग व 15000 रुपए तथा लोगों को ठगने के लिए 17 सिक्केनुमा मोहर, जिसका वजन 1.392 किलोग्राम था। जिसे बरामद किया गया।
आरोपियों ने बताया कारनामा
पुलिस के अनुसार पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने बताया कि रुपये हम लोगो ने उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार से छीने थे। वहीं नकली सोने के सिक्केनुमा मोहर के बारे में पूछने पर बताया कि इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते हैं तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपए छीनकर भी भाग जाते हैं। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में सक्रिय था नकली सोना दिखाकर लोगों को लूटने वाला गिरोह, पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो