scriptMahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ के बाद जिसे समझा मृत, अपनी तेरहवीं पर वही पहुंचा घर | Mahakumbh Stampede one who was considered dead reached home on 13th day | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ के बाद जिसे समझा मृत, अपनी तेरहवीं पर वही पहुंचा घर

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भगदड़ में लापता हुए खूंटी गुरु को मृत मानकर उनकी तेरहवीं की तैयारी की जा रही थी। लेकिन सभी को चौंकाते हुए, तेरहवीं के दिन ही वे अचानक घर लौट आए।

प्रयागराजFeb 13, 2025 / 09:26 am

Sanjana Singh

महाकुंभ भगदड़ के बाद जिसे समझा मृत, अपनी तेरहवीं पर वही पहुंचा घर

महाकुंभ भगदड़ के बाद जिसे समझा मृत, अपनी तेरहवीं पर वही पहुंचा घर

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व, मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद लापता हुए जीरो रोड के खूंटी गुरु अचानक घर लौट आए। उनकी वापसी से मोहल्ले में आश्चर्य और खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि उन्हें मृत मानकर उनकी तेरहवीं की तैयारियां की जा रही थी।

28 जनवरी को संगम स्नान के लिए गए थे खूंटी गुरु

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता अभय अवस्थी ने बताया कि खूंटी गुरु का परिवार में कोई नहीं है। 28 जनवरी को वे संगम स्नान के लिए गए थे, लेकिन भगदड़ के बाद लापता हो गए। कई दिनों तक उनका कोई पता न चलने पर मोहल्ले वालों ने उन्हें मृत मान लिया और प्रतीकात्मक तेरहवीं की योजना बना ली। तेरहवीं में 13 ब्राह्मणों को भोज कराने की तैयारी हो रही थी, तभी खूंटी गुरु अचानक ई-रिक्शा से उतरकर घर पहुंच गए। उन्हें देखकर सभी भौचक्के रह गए, और तेरहवीं का कार्यक्रम तुरंत रद्द कर दिया गया।
अभय अवस्थी ने सोशल मीडिया पर इस घटना को साझा करते हुए बताया कि खूंटी गुरु अकेले रहते हैं और जीरो रोड बस अड्डे के सामने दोनों वक्त भोजन और नाश्ता करते हैं। परिवार में कोई और सदस्य न होने के कारण मोहल्ले के लोग ही उनकी मदद करते हैं। उनकी वापसी से पूरे क्षेत्र में राहत और खुशी का माहौल है। 
यह भी पढ़ें

भीड़ के कारण कल्पवासियों की निकासी टली, नए रूट प्लान जारी

36 घंटे बाद भी नहीं मिले संगम में डूबे दो श्रद्धालु

माघी पूर्णिमा से एक दिन पहले, मंगलवार दोपहर संगम में डूबे दो श्रद्धालुओं का 36 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। उत्तराखंड के देहरादून से आए ये श्रद्धालु संगम स्नान के बाद नाव में सवार होते समय पानी में गिर गए थे। जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के जवानों ने बुधवार को घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना में उत्तराखंड के देहरादून के एक ही परिवार के छह सदस्य और बेंगलुरु के एक परिवार के तीन लोग मंगलवार दोपहर बोट क्लब से एक ही नाव में सवार होकर संगम नोज श्यामसुंदर घाट पहुंचे थे। स्नान के बाद जब वे वापस नाव पर चढ़ रहे थे, तभी अचानक नाव पलट गई, जिससे दो श्रद्धालु डूब गए। तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ के बाद जिसे समझा मृत, अपनी तेरहवीं पर वही पहुंचा घर

ट्रेंडिंग वीडियो