रंग बहादुर को प्रयागराज से लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया
अब जेल अधीक्षक रंग बहादुर को प्रयागराज से लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया है। हालांकि, चर्चाओं के बावजूद डीआईजी जेल राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि इस तबादले का अतीक के बेटे के मामले से कोई संंबंध नहीं है।
2022 से केंद्रीय जेल की हाई सिक्यूरिटी बैरक में बंद
माफिया अतीक अहमद का बेटा अली जुलाई 2022 से केंद्रीय जेल की हाई सिक्यूरिटी बैरक में बंद हैं। अली की हर गतिविधि पर सीसीटीवी से भी निगरानी की जाती है। बीते 17 जून को जब डीआईजी जेल ने बैरक की तलाशी ली थी तब अतीक के बेटे अली के पास से 1100 रुपए नकद मिले थे। इस घटना के तुरंत बाद डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डन संजय द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया था। इस घटना के बाद विभागीय जांच भी बिठाई गई थी। अब वरिष्ठ जेल अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है। अब वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने केंद्रीय कारागार नैनी का कार्यभार संभाला है। विजय विक्रम सिंह पहले भी नैनी जेल में डिप्टी जेलर रह चुके हैं और यहां के माहौल से परिचित हैं।