scriptमाफिया अतीक के बेटे के पास जेल में मिला था पैसा, अब जेल अधीक्षक के तबादले के बाद चर्चाएं | Prayagraj jail superintendent transferred after cash found with atiq ahmed son in naini central jail | Patrika News
प्रयागराज

माफिया अतीक के बेटे के पास जेल में मिला था पैसा, अब जेल अधीक्षक के तबादले के बाद चर्चाएं

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे के पास से कैश बरामद होने के एक सप्ताह बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल का तबादला हो गया है।

प्रयागराजJul 04, 2025 / 03:31 pm

Krishna Rai

वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल का तबादला

वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल का तबादला

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे के पास से कैश बरामद होने के एक सप्ताह बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल का तबादला हो गया है। रंग बहादुर का तबादला होने के बाद चर्चा है कि अतीक के बेटे से पैसा मिलने के बाद ही ये कार्रवाई की गई है।

संबंधित खबरें

रंग बहादुर को प्रयागराज से लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया

अब जेल अधीक्षक रंग बहादुर को प्रयागराज से लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया है। हालांकि, चर्चाओं के बावजूद डीआईजी जेल राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि इस तबादले का अतीक के बेटे के मामले से कोई संंबंध नहीं है।

2022 से केंद्रीय जेल की हाई सिक्यूरिटी बैरक में बंद

माफिया अतीक अहमद का बेटा अली जुलाई 2022 से केंद्रीय जेल की हाई सिक्यूरिटी बैरक में बंद हैं। अली की हर गतिविधि पर सीसीटीवी से भी निगरानी की जाती है। बीते 17 जून को जब डीआईजी जेल ने बैरक की तलाशी ली थी तब अतीक के बेटे अली के पास से 1100 रुपए नकद मिले थे।
इस घटना के तुरंत बाद डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डन संजय द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया था। इस घटना के बाद विभागीय जांच भी बिठाई गई थी। अब वरिष्ठ जेल अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है। अब वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने केंद्रीय कारागार नैनी का कार्यभार संभाला है। विजय विक्रम सिंह पहले भी नैनी जेल में डिप्टी जेलर रह चुके हैं और यहां के माहौल से परिचित हैं।

Hindi News / Prayagraj / माफिया अतीक के बेटे के पास जेल में मिला था पैसा, अब जेल अधीक्षक के तबादले के बाद चर्चाएं

ट्रेंडिंग वीडियो