पॉलीथीन बेचने वालों की रही चांदी
आपदा में अवसर ढूंढने वालों के लिए ये बारिश खुशी ले कर आई। 10 रुपए में मिलने वाली पॉलीथीन बारिश की वजह से 40 रुपए में बिकी। पॉलीथीन बेचने वाले ने काफी खुश होते हुए कहा कि गंगा मइया सबकी सुनती हैं।
दुकानदार हुए निराश
पूरे मेला क्षेत्र में घूम घूम कर समान बेचने वाले इस बेमौसम बरसात से काफी निराश दिखे। बारिश की वजह से वो जल्दी ही अपना सामान समेट कर घरों की तरफ रवाना हो गए।
क्या बोले लोग
देश विदेश के कोने कोने से लोग यहां पहुंचे हैं। विदेशों से आए लोग यहां के इतने बड़े आयोजन को देखकर आश्चर्यचकित हैं तो वहीं कुंभ के प्रति अपनी आस्था जताना नहीं भूल रहे। ललितपुर से कुंभ पहुंची एक महिला ने कहा कि उन्हें यहां आ कर काफी अच्छा लग रहा। वहीं बिहार से आई हुई महिला ने कहा कि वह पहली बार प्रयागराज आई हैं। यहां आकर उन्हें बहुत ही ताजगी महसूस हो रही है।