scriptप्रयागराज की रेशमा ने बर्मिंघम में बढ़ाया भारत का मान, वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता गोल्ड मेडल | UP constable reshma patel wins gold at world police and fire games make india proud | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज की रेशमा ने बर्मिंघम में बढ़ाया भारत का मान, वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

यूपी पुलिस की कांस्टेबल रेशमा पटेल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।

प्रयागराजJul 01, 2025 / 03:52 pm

Krishna Rai

पुलिस एंड फायर गेम्स में गोल्ड जीतकर बढ़ाया भारत का मान
यूपी पुलिस की कांस्टेबल रेशमा पटेल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। उन्होंने यह उपलब्धि 5 किलोमीटर पैदल चाल में शानदार प्रदर्शन करते हुए हासिल की। रेशमा ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर जब ट्रैक पर तिरंगा लहराया, तो वह पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बन गया।

 8,500 से अधिक खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में लिया भाग

यह प्रतियोगिता अमेरिका के अलाबामा स्थित बर्मिंघम में सोमवार सुबह 7 बजे (भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे) शुरू हुई थी। इस वैश्विक प्रतियोगिता में 70 से ज्यादा देशों के 8,500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मीडिया चैनल से बातचीत में रेशमा ने अपनी जीत का श्रेय अपने भाई और अंतरराष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल को दिया। उन्होंने कहा, “ये मेडल सिर्फ एक पदक नहीं है, यह मेरे गांव, परिवार और देश का सम्मान है। मेरे भाई ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे लगातार प्रेरित किया। माता-पिता ने भी हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया।”

जीत के बाद गांव में जश्न का माहौल

रेशमा के प्रयागराज के तिली गांव में उनकी जीत के बाद जश्न का माहौल है। लोग बधाइयां देने उनके घर पहुंच रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जीत की खूब चर्चा हो रही है। रेशमा के भाई इंद्रजीत पटेल ने कहा, “रेशमा की कहानी एक साधारण गांव की लड़की से विश्व मंच तक पहुंचने की प्रेरणादायक यात्रा है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।”
उनके पिता विजय बहादुर पटेल, मां निर्मला देवी और बहन रोजी पटेल ने भी रेशमा की इस उपलब्धि पर गर्व जताया।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज की रेशमा ने बर्मिंघम में बढ़ाया भारत का मान, वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

ट्रेंडिंग वीडियो