8,500 से अधिक खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में लिया भाग
यह प्रतियोगिता अमेरिका के अलाबामा स्थित बर्मिंघम में सोमवार सुबह 7 बजे (भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे) शुरू हुई थी। इस वैश्विक प्रतियोगिता में 70 से ज्यादा देशों के 8,500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मीडिया चैनल से बातचीत में रेशमा ने अपनी जीत का श्रेय अपने भाई और अंतरराष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल को दिया। उन्होंने कहा, “ये मेडल सिर्फ एक पदक नहीं है, यह मेरे गांव, परिवार और देश का सम्मान है। मेरे भाई ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे लगातार प्रेरित किया। माता-पिता ने भी हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया।”
जीत के बाद गांव में जश्न का माहौल
रेशमा के प्रयागराज के तिली गांव में उनकी जीत के बाद जश्न का माहौल है। लोग बधाइयां देने उनके घर पहुंच रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जीत की खूब चर्चा हो रही है। रेशमा के भाई इंद्रजीत पटेल ने कहा, “रेशमा की कहानी एक साधारण गांव की लड़की से विश्व मंच तक पहुंचने की प्रेरणादायक यात्रा है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।” उनके पिता विजय बहादुर पटेल, मां निर्मला देवी और बहन रोजी पटेल ने भी रेशमा की इस उपलब्धि पर गर्व जताया।