script“कहां गए निषादराज…आपलोग पीछे क्या छुपे हैं” जब मंच पर ओपी राजभर और आशीष पटेल को ढूंढने लगे सीएम योगी | “Where did Nishadraj go…what are you guys hiding behind” when CM Yogi started looking for OP Rajbhar and Ashish Patel on the stage | Patrika News
प्रयागराज

“कहां गए निषादराज…आपलोग पीछे क्या छुपे हैं” जब मंच पर ओपी राजभर और आशीष पटेल को ढूंढने लगे सीएम योगी

CM Yogi in Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ की बैठक के बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेससवार्ता के बाद अपने सहयोगियों को आगे बुलाया तो माहौल खुशनुमा हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

प्रयागराजJan 22, 2025 / 07:49 pm

Nishant Kumar

CM Yogi in Mahakumbh

CM Yogi in Mahakumbh

CM Yogi Adityanath in Mahakumbh: प्रयागराज के महाकुंभ में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को महसौगात दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद जब प्रेस वार्ता कर रहे थे तब उनके साथ उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित सारे मंत्रीगण मंच पर मौजूद थें। 

कहां गए निषादराज: सीएम योगी 

प्रदेश के विकास के लिए सभी घोषणाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी का आभार प्रकट किया और अंत में उन्होंने ओपी राजभर और निषादराज को आवा लगाई। उन्होंने कहा “कहां गए वो राजभर जी और कहां गए अपने आशीष पटेल जी। निषादराज कहां हैं लोग ? आपलोग पीछे क्या छुपे हैं ? इधर आइये। कहां राजभर जी कहां गए ? अनिल कहां है ? अनिल कहां है ?
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में योगी की “महासौगात”,एक्सप्रेसवे, हॉस्पिटल, इन्वेंशन सेंटर और लाखों युवाओं को रोजगार के प्रस्ताव को मंजूरी

सीएम योगी ने की कई घोषणाएं 

महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में सरकार की कैबिनेट के साथ बैठक किये। बैठक में प्रदेश की सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे। बैठक में उत्तर प्रदेश के विकासकार्य से जुड़े कई अहम योजाओं की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस के सामने इन योजनाओं की घोषण की। 

Hindi News / Prayagraj / “कहां गए निषादराज…आपलोग पीछे क्या छुपे हैं” जब मंच पर ओपी राजभर और आशीष पटेल को ढूंढने लगे सीएम योगी

ट्रेंडिंग वीडियो