scriptUP Weather: 4,5,6 अप्रैल को कैसा रहेगा यूपी का मौसम? 7 अप्रैल में मौसम में आएगा बदलाव, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट | UP weather alert rain clouds and storm expected in these district of uttar pradesh | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather: 4,5,6 अप्रैल को कैसा रहेगा यूपी का मौसम? 7 अप्रैल में मौसम में आएगा बदलाव, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। 4,5 और 6 अप्रैल को यूपी में मौसम साफ रहेगा लेकिन 7 अप्रैल को मौसम में बदलाव नजर आएगा।

प्रयागराजApr 03, 2025 / 11:15 pm

Krishna Rai

news up weather
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है। बुधवार को कई जिलों में बादल छाए रहने से तेज धूप से राहत मिली, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार तक प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी और बुंदेलखंड क्षेत्रों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। हालांकि, इसके बाद फिर से गर्मी बढ़ने के आसार हैं।

उमस ने लोगों को किया बेहाल

लखनऊ में बुधवार को बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे तेज धूप से तो राहत मिली, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्मी के बीच पंखे और कूलर भी ज्यादा असर नहीं दिखा सके। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, गुरुवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन शुक्रवार से तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

वक्फ बोर्ड पर गरजे CM Yogi, दिया ये बड़ा बयान, कहा- अबे! ये वक्फ बोर्ड… 

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में 4, 5 और 6 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 7 अप्रैल को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इस साल गर्मियों में, खासकर अप्रैल से जून के बीच, तापमान में बढ़ोतरी और लू (हीटवेव) के दिनों में इजाफा होने की उम्मीद है। लू का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी यूपी, विंध्य क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में देखने को मिल सकता है।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather: 4,5,6 अप्रैल को कैसा रहेगा यूपी का मौसम? 7 अप्रैल में मौसम में आएगा बदलाव, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो