scriptUP Weather: 5,6,7 मार्च को कैसा रहेगा यूपी का मौसम? चलेंगी तेज पछुआ हवाएं, IMD का ताजा पूर्वानुमान | UP Weather on 4 march westerly winds at 30 kmph see imd weather updates | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather: 5,6,7 मार्च को कैसा रहेगा यूपी का मौसम? चलेंगी तेज पछुआ हवाएं, IMD का ताजा पूर्वानुमान

UP Weather: उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार 5 मार्च को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं।

प्रयागराजMar 05, 2025 / 08:51 am

Krishna Rai

up weather today
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। अब प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है, हालांकि पूरे हफ्ते मौसम साफ बना रहेगा। फिलहाल, बारिश और ओले गिरने की कोई संभावना नहीं है।

यूपी के तापमान होगी वृद्धि

मंगलवार को लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा और प्रयागराज में तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी जिससे गर्मी का अहसास होगा। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में अधिकतम तापमान 32°C तक पहुंच सकता है जबकि हवा की गति लगभग 12 किमी/घंटा रहने की संभावना है। वहीं आगरा में अधिकतम तापमान 28°C तक पहुंच सकता है> लेकिन यहां भी हवा की गति लगभग 12 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है।
बता दें कि प्रदेश के सभी 75 जिले मंगलवार को ग्रीन जोन में हैं जिससे लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, झांसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज और मथुरा सहित अन्य शहरों में मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें

इन जिलों में ई-लॉटरी माध्यम से मिलेगी शराब की दूकान, जाने क्या होगी पूरी प्रक्रिया ?

कैसा रहेगा अगले तीन दिनों तक मौसम?

5 मार्च को उत्तर प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है, हालांकि इस दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। 6 मार्च को भी मौसम साफ रहेगा और तेज हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल सकती हैं। 7 और 8 मार्च को तेज हवा को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जिससे मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। वहीं, 9 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather: 5,6,7 मार्च को कैसा रहेगा यूपी का मौसम? चलेंगी तेज पछुआ हवाएं, IMD का ताजा पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो