स्नान के एक दिन पहले बारिश ने बढ़ाई गलन
13 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान होने जा रहा है। इस बीच बारिश ने ठंड और गलत को और बढ़ा दिया है। कई घंटे तक हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को परेशान भी किया। जहां लोग ठंड में भीग गए वहीं तमाम और परेशानियां भी सामने खड़ी हो गईं। एक तरफ कल्पवास करने वाले लोगों के टेंट में पानी चला गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के पुआल पानी से भीग गए। इन सब के बीच लोग कीचड़ में फिसलते भी दिखाई दिए। स्नान के लिए तैयारियों में पड़ा विघ्न
बारिश ने आखिरी दौर की तैयारियों को भी प्रभावित किया। जहां घाटों के आस पास के काम थोड़े से देरी के साथ पूरे हुए तो वहीं कहीं कहीं बारिश के बंद होने का इंतजार करते हुए मजदूर भी बेबस दिखाई दिए। देखना ये है कि अब पहले स्नान के लिए आने वाली लाखों लोगों की भीड़ पर बारिश का क्या असर देखने को मिलता है।