पढ़िए PM Modi और उद्यमी की बातचीत
संवाद में महिला उद्यमी ने कहा कि आपके सामने बहुत छोटे शहर रायबरेली एक महिला खड़ी है। जो इस बात का प्रमाण है किआपके सहयोग और समर्थन से जितना फायदा MSMEs को हो रहा है। मतलब बहुत ही भावनात्मक समय है यहां पर आना और हम आपसे वादा करते हैं कि हम भारत को विकसित भारत मिलकर बनाएंगे। जिस तरीके का आप सहयोग और बिलकुल बच्चे की तरह आप ट्रीट कर रहे हैं MSMEs को। चाहे लइसेंस लेने जो प्रॉब्लम्स आती थीं। गवर्नमेंट से वो नहीं होती हैं।
आप चुनाव लड़ना चाहती हैं ? : PM Modi
महिला के बात के बीच में ही पीएम मोदी ने हंसते हुए पूछा “आप चुनाव लड़ना चाहती हैं ?” उनके इस सवाल के बाद हॉल में बैठे अन्य लोग ही हंसने लगें। उसके बाद महिला ने कहा कि नहीं, नहीं सर ये सिर्फ मेरे मन की बात है जो मैंने आपसे बोली क्यूंकि मुझे लगा कि ये प्रॉब्लम्स मैं फेस कर रही थी कि लोन लेने जाते थे तो मना हो जाता था। पीएम मोदी ने महिला से पूछे ये सवाल
पीएम मोदी ने महिला से पूछा कि आप ये बताइए आप करती क्या हैं ? महिला उद्यमी ने कहा कि “बेकरी” पीएम मोदी ने महिला से कमाई की जानकारी ली। महिला ने कहा कि उसके महीने का टर्नओवर ढाई से तीन लाख का हो रहा है। उसके बाद पीएम मोदी ने पूछा की आप कितने लोगों को काम देती हैं जिसपर महिला ने कहा कि हमारे पास 7-8 लोगों का काम है।