scriptराहुल गांधी पर भड़के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- ‘हिंदू धर्म से बहिष्कृत’ | Shankaracharya got angry on Rahul Gandhi: Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda got angry at Rahul Gandhi, said- 'Excommunicated from Hinduism' | Patrika News
रायबरेली

राहुल गांधी पर भड़के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- ‘हिंदू धर्म से बहिष्कृत’

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की है।

रायबरेलीMay 06, 2025 / 07:54 am

Krishna Rai

Shankaracharya got angry on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की है। यह विवाद राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए उस बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने मनुस्मृति पर टिप्पणी की थी।

संबंधित खबरें

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी के बयान से सनातन धर्म मानने वाले लोग आहत हैं। उन्होंने बताया कि राहुल को बयान पर सफाई देने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था, लेकिन न तो उन्होंने जवाब दिया और न ही कोई स्पष्टीकरण भेजा।
शंकराचार्य ने कहा, हमने उन्हें पत्र लिखा, नोटिस भेजा और पूछा कि मनुस्मृति में बलात्कारियों को संरक्षण देने वाली बात कहां लिखी है? लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए अब हम उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की सार्वजनिक घोषणा करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को अब किसी भी हिंदू मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने देशभर के पंडितों और पुरोहितों से अपील की कि वे राहुल गांधी के लिए मंदिरों में पूजा या धार्मिक अनुष्ठान न कराएं।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि राहुल गांधी के बयान धर्म की मर्यादा के खिलाफ हैं और वे लगातार हिंदू धर्म के विरोध में कार्य कर रहे हैं।

Hindi News / Raebareli / राहुल गांधी पर भड़के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- ‘हिंदू धर्म से बहिष्कृत’

ट्रेंडिंग वीडियो