scriptCG Accident News: पिकअप की ठोकर से ग्रामीण की हुई मौत, मामले की जांच शुरु… | CG Accident News: Villager dies after being hit by pickup | Patrika News
रायगढ़

CG Accident News: पिकअप की ठोकर से ग्रामीण की हुई मौत, मामले की जांच शुरु…

CG Accident News: रायगढ़ जिले में रोजी-मजदूरी के लिए ओडिशा गए ग्रामीण को अज्ञात पिकअप की ठोकर से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

रायगढ़Feb 09, 2025 / 05:19 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: पिकअप की ठोकर से ग्रामीण की हुई मौत, मामले की जांच शुरु...
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रोजी-मजदूरी के लिए ओडिशा गए ग्रामीण को अज्ञात पिकअप की ठोकर से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बहमा निवासी धनेश्वर नाग पिता मिरी नाग (51 वर्ष) विगत 20 दिन पहले अपने रिश्तेदारों के साथ रोजी-मजदूरी करने के लिए ओडिशा गया था।
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार! ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत, चालक के खिलाफ FIR दर्ज

CG Accident News: ओडिशा के कालापानी में हुआ था हादस

विगत तीन फरवरी काम खत्म होने के बाद शाम 6 बजे अपने कमरे पर जा रहा था। वह ओडिशा के ग्राम कालापानी के पास पहुंचा था कि एक पिकअप चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पीछे से ठोकर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल घायल को उपचार के लिए बरगढ़ अस्पताल भिजवाया।
जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बुरर्ला रेफर कर दिया। उसके साथियों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पर परिजन बुरर्ला पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पांच फरवरी को उसे रायगढ़ रेफर करा लिया।
रायगढ़ के अपेक्श अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे। 6 फरवरी की शाम को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जूटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Raigarh / CG Accident News: पिकअप की ठोकर से ग्रामीण की हुई मौत, मामले की जांच शुरु…

ट्रेंडिंग वीडियो