scriptCG Crime News: ट्रेन में सफर के दौरान यात्री के बैग से 6 लाख की ज्वेलरी पार, परिवार को लगा सदमा… | CG Crime News: Jewellery worth Rs 6 lakh found in passenger bag while traveling in train | Patrika News
रायगढ़

CG Crime News: ट्रेन में सफर के दौरान यात्री के बैग से 6 लाख की ज्वेलरी पार, परिवार को लगा सदमा…

CG Crime News: बैग को नीचे उतारकर देखी तो बैगा ताला टूटा था। जब बैग खोली तो ज्वेलरी से भरा बाक्स ही गायब था। ऐसे में पीड़ित परिवार ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से इस संबंध में पूछताछ की।

रायगढ़Feb 08, 2025 / 11:09 am

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News: ट्रेन में सफर के दौरान यात्री के बैग से 6 लाख की ज्वेलरी पार, परिवार को लगा सदमा...
CG Crime News: शादी कार्यक्रम में शामिल होकर टिटलागढ़ पैसेंजर से लौट रहे यात्री के ट्राली बैग का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 6 लाख रुपए के ज्वेलरी को चोरी कर ली। घटना की सूचना पर जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के झारसुगुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडा चौक निवासी सौरभ सिंह पिता स्व. राजेंद्र सिंह (38 वर्ष) शुक्रवार को रायगढ़ जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसने अपनी पत्नी व बच्चे के साथ 6 फरवरी को अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए बिलासपुर के चकरभाठा गए थे।

CG Crime News: परिवार की नींद खुली तो ट्रॉली बैग थी गायब

शादी समाप्त होने के बाद उसने परिवार के साथ 7 फरवरी को वापस अपने घर आने के लिए बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 58214 टिटलागढ़ पैसेंजर से वापस लौट रहा था। वे अपना ट्राली बैग ऊपर वाले बर्थ पर रखे थे और परिवार के साथ नीचे सीट में बैठा था। जब ट्रेन चांपा स्टेशन पहुंची तो पूरे परिवार को नींद लग गई। सभी लोग सीट पर ही सो गए। जब ट्रेन राबर्टशन स्टेशन पहुंची तो उसकी पत्नी की नींद खुली तो देखी कि उसने जहां पर ट्राली बैग रखी थी वहां नहीं है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज

CG Crime News: बैग को नीचे उतारकर देखी तो बैगा ताला टूटा था। जब बैग खोली तो ज्वेलरी से भरा बाक्स ही गायब था। ऐसे में पीड़ित परिवार ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से इस संबंध में पूछताछ की। इस बीच यह बात सामने आई कि ऊपर वाली सीट पर दो युवक बैठे थे, जो खरसिया स्टेशन में उतरे हैं।
ऐसे में उन्हें यह शंका हुई कि गहने चोरी हो गए हैं। सुबह करीब 10 बजे ट्रेन रायगढ़ स्टेशन पहुंची तो पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: चलती ट्रेन में चोरी की वारदात होने की सूचना पर रायगढ़ जीआरपी अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। ऐसे में बताया जा रहा है बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Raigarh / CG Crime News: ट्रेन में सफर के दौरान यात्री के बैग से 6 लाख की ज्वेलरी पार, परिवार को लगा सदमा…

ट्रेंडिंग वीडियो