CG Elephant Attack: किसान परेशान
धरमजयगढ़ वन मंडल मेें 91 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसमें 25 नर, 47 मादा और 19 शावक शामिल हैं। धरमजयगढ़ वन मंडल के
धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत बायसी, क्रोधा, ओंगना व साम्हरसिंघा में हाथियों ने दल ने एक-एक किसानों की फसल को रौंद दी। इसी तरह छाल रेंज के कीदा में 29 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह दल बीती रात जंगल से निकल कर किसानों की खेतों में पहुंचा और 4 किसानों की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया।
वहीं बाकारूमा रेंज अंतर्गत रैरूमा क्षेत्र में 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह दल रैरूमा के सोहनपुर गांव की खेत पहुंचा और वहां दो किसानों की फसल को चौपट कर दिया। सुबह इसकी जानकारी
किसानों को लगी तो मामले की सूचना वन विभाग को दी। विभागीय टीम मौके पर पहुंचा और नुकसान का आंकलन किए, ताकि किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति उन्हें दी जा सके।
हाथियों से छेड़खानी नहीं करने की अपील
हाथियों की मौजूदगी को लेकर वन अमला भी अलर्ट है। विभागीय टीम हाथियों की निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को रात के समय जंगल की ओर नहीं जाने की बात कही जा रही है। साथ ही हाथियों से किसी प्रकार से छेड़खानी नहीं करे।