इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुसौर पुलिस को बीते 8 अप्रैल की दोपहर मुखबिर की सूचना मिली कि दो लोग गांजा बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पुसौर के तीन तराई तालाब के पास पहुंची। जहां बाइक क्रमांक यूपी 85 बीडब्ल्यू 6661 खड़ी कर दो व्यक्ति साधु का वेशभूषा में थे। पुलिस टीम ने पास पहुंची और पूछताछ करने लगी। प्रारंभिक पूछताछ में संदेहियों ने पुलिस को गोलमोल जवाब दिया। वहीं जब सख्ती बरती गई तो उन्हें गांजा तस्करी की बात स्वीकार की। तलाशी में दोनों के पास से थैले में भरा हुआ चार किलो गांजा जब्त किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों में पहला बालाजी थनापति, पिता शंकर थनापति, उम्र 32 वर्ष, निवासी सोनारीबेनी थाना सुबलिया, जिला सोनपुर (ओडिशा) और दूसरा सुदर्शन दास, पिता भगवान दास, उम्र 32 वर्ष, निवासी बशीवट थाना वृंदावन, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। दोनों तस्करों के खिलाफ पुसौर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेले भेजा गया।
पुलिस ने
तस्करों के पास से गांजा के साथ बाइक भी जब्त की है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, उमाशंकर नायक, प्रधान आरक्षक कल्याण कंवर, आरक्षक तारिक अनवर और महेश चौहान की विशेष भूमिका रही।