scriptछत्तीसगढ़ में 9 शिक्षकों से 81 लाख से अधिक की ठगी, शातिरों ने इस तरह दिया झांसा… आप भी रहें सावधान! | CG Fraud News: 9 teachers in Chhattisgarh cheated of more than 81 lakhs | Patrika News
रायगढ़

छत्तीसगढ़ में 9 शिक्षकों से 81 लाख से अधिक की ठगी, शातिरों ने इस तरह दिया झांसा… आप भी रहें सावधान!

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 9 शिक्षकों से 81 लाख से ज्यादा की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि ड्रीम अल्फा ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से लोन निकाला गया है।

रायगढ़Nov 24, 2024 / 12:27 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Fraud News
CG Fraud News: रायगढ़ में 4 साल में लोन का पूरा राशि चुकाने का झांसा देते हुए निकाले गए लोन से 50 प्रतिशत राशि लेकर 9 शिक्षकों से 81 लाख 34 हजार रुपए का ठगी कर लिया। इस मामले में लैलूंगा पुलिस ने ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
लैलूंगा में रहने वाली मधुबाला एक्का, युदिष्टिर गुप्ता, रेशमा लकड़ा, ग्लोरिया एक्का, सविता जांगड़े, सिरिल केरकेट्टा, महेत्तर प्रसाद चैहान ने भी ड्रीम अल्फा ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से लोन निकलवाया। सभी का लोन किस्त सही समय पर कंपनी द्वारा पटाया जा रहा था, लेकिन अचानक अक्टूबर 2022 के बाद कंपनी ने लोन का किस्त पटाना बंद कर दिया।
ऐसे में लोन नहीं पटने पर उसका ब्याज लगातार बढ़ने लगा। इससे परेशान होकर सभी कपंनी के डायरेक्टर अंबिकापुर निवासी इलियाजर को बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। इससे सभी समझ गए गए कि शिक्षकों से लोन निकलवाकर लोन का 50 प्रतिशत रूपए लेकर धोखाधड़ी किया गया है। जिसके बाद सत्यनारायण समेत सभी शिक्षकों ने लैलूंगा थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी में 7 लोग शामिल थे। इसमें ड्रीम अल्फा ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर इलियाजर कुमार को बताया गया था। इसके अलावा अनिता बेक, बुधेश्वर कुजूर, सुनील कुमार तिग्गा, श्याम सुंदर जांगडे, संजय राम, चंदन टोप्पो ने एजेंट व कर्मचारी बनकर ठगी में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Thagi News: एक ही जमीन पांच लोगों को बेचकर 70 लाख की ठगी, पुलिस ने मां समेत 2 बेटों को दबोचा

ऐसे हुआ पूरा खेल

सभी शिक्षकों के पास आरोपी एजेंट व कपंनी कर्मचारी बन कर पहुंचते थे। इसके बाद लोन निकलवा कर और चेक व कैश के माध्यम से 50 प्रतिशत रूपए ले लेते थे और कपंनी 3 सालों में 4 किस्तों में लोन की राशि चुका देने की बात कहती थीे। तीन साल में लोन बंद कराने का झांसा देकर 5-6 माह ही किस्त पटाया गया।

किसके नाम पर कितना बकाया

इमिल साय तिर्की के नाम पर 1095260 रूपए, मधुबाला एक्का 1186132 रूपए, युधिष्ठिर गुप्ता 574946 रूपए, रेशम लकड़ा 720102 रूपए, ग्लोरिया एक्का 598445 रूपए, सविता जांगडे 466652 रूपए, सिरिल केरकेटटा 1060600 रूपए, मेहत्तर प्रसाद चैहान 14455600 रूपए, सत्यनारायण सिदार 987200 रूपए को लोन बकाया है। ऐसे में 8134937 रूपए की ठगी की गई है।
धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News / Raigarh / छत्तीसगढ़ में 9 शिक्षकों से 81 लाख से अधिक की ठगी, शातिरों ने इस तरह दिया झांसा… आप भी रहें सावधान!

ट्रेंडिंग वीडियो