scriptCrime News: TVS में गांजे की तस्करी… पुलिस ने इस हाल में 2 आरोपी को दबोचा, सामान जब्त | Crime News: 2 accused arrested for smuggling ganja in TVS | Patrika News
रायगढ़

Crime News: TVS में गांजे की तस्करी… पुलिस ने इस हाल में 2 आरोपी को दबोचा, सामान जब्त

Raigarh Crime News: रायगढ़ जिले के खरसिया अनुविभाग में अवैध गांजा बिक्री पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रायगढ़Nov 25, 2024 / 02:00 pm

Khyati Parihar

Crime News
Crime News: रायगढ़ जिले के खरसिया अनुविभाग में अवैध गांजा बिक्री पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन में छाल और खरसिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से कुल 3.35 किलो गांजा जब्त किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को छाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चंद्रशेखरपुर ऐडु के बरभौना मार्ग पर ठाकुर देवरास चौक के पास एक व्यक्ति अवैध गांजा बेचने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी कृष्णा राठौर पिता रामेंश्वर राठौर उम्र 36 वर्ष पुरानी बस्ती खरसिया थाना खरसिया को गिरफ्तार किया।

2 किलो 588 ग्राम गांजा जब्त

आरोपी के बैग से 2 किलो 588 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जब्त किए गए गांजा की अनुमानित कीमत 30 हजार रुपए है। पूछताछ में आरोपी ने गांजा बिक्री की बात स्वीकार की। ऐसे में छाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, सहायक उपनिरीक्षक उदय सिंह, और आरक्षक गोविंद बनर्जी, हरपाल सिंह जगत व प्रबंध राठिया की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़ें

Raipur: बदमाशों के हौसले बुलंद! युवक को सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, शोरूम में भी की मारपीट, देखें VIDEO

इसी तरह खरसिया पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी पर ग्राम आडपथरा चौक के पास एक काले रंग की टीवीएस एक्स-एल 100 बाइक पर गांजा बेचने की कोशिश कर रहे गौतम राठिया पिता जैतराम राठिया उम्र 48 वर्ष निवासी आडपथरा थाना खरसिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के थैले में प्लास्टिक पन्नी में 770 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
वहीं उसके पास से गांजा बिक्री में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उपनिरीक्षक राजेश दर्शन, और आरक्षक योगेश साहू, योगेंद्र सिदार व विद्या सिदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों मामलों में कुल 3 किलो 358 ग्राम गांजा जब्त किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Hindi News / Raigarh / Crime News: TVS में गांजे की तस्करी… पुलिस ने इस हाल में 2 आरोपी को दबोचा, सामान जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो