scriptCG Mahakumbh Train: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का 5 फरवरी को होगा परिचालन, रहेंगी ये सारी सुविधांए… | CG Mahakumbh Train: Mahakumbh Special Train | Patrika News
रायगढ़

CG Mahakumbh Train: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का 5 फरवरी को होगा परिचालन, रहेंगी ये सारी सुविधांए…

CG Mahakumbh Train: रायगढ़ जिले में कुंभ जाने वाले यात्रियों को अब दूसरी ट्रेन की सुविधा पांच फरवरी को मिलेगी। यह ट्रेन विशाखापट्नम से चार फरवरी को चलेगी और अगले दिन पांच फरवरी को दोपहर में रायगढ़ पहुंचेगी।

रायगढ़Feb 02, 2025 / 01:33 pm

Shradha Jaiswal

CG Mahakumbh Train: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का 5 फरवरी को होगा परिचालन, रहेंगी ये सारी सुविधांए...
CG Mahakumbh Train: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कुंभ (Mahakumbh 2025) जाने वाले यात्रियों को अब दूसरी ट्रेन की सुविधा पांच फरवरी को मिलेगी। यह ट्रेन विशाखापट्नम से चार फरवरी को चलेगी और अगले दिन पांच फरवरी को दोपहर में रायगढ़ पहुंचेगी। जहां से कुंभ यात्रियों को लेकर आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें

डुबकी की चाहत! स्पेशल ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, AC और स्लीपर में भी वेटिंग टिकट यात्री…

Mahakumbh Special Train: यात्रियों के लिए सुविधा..

Mahakumbh Train in cg: उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाकुंभ ट्रेन संचालित किया जा रहा है। इसमें ट्रेन नंबर 08588/ 08587 विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुभ स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशन होकर चलेगी।
CG Mahakumbh Train: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का 5 फरवरी को होगा परिचालन, रहेंगी ये सारी सुविधांए...
जिससे गाड़ी संया 08588 विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुभ स्पेशल, विशाखपट्टनम से 04 फरवरी (मंगलवार) को 22.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पांच फरवरी को दोपहर 13.55 बजे रायगढ़ पहुंचेगी, फिर 15.00 बजे चांपा, 16.00 बजे बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया मार्ग से होते हुए अन्य तीसरे दिन गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संया 08587 गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुभ स्पेशल, गोरखपुर से 07 फरवरी (शुक्रवार) को 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन रायगढ़ तथा अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 15.55 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News / Raigarh / CG Mahakumbh Train: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का 5 फरवरी को होगा परिचालन, रहेंगी ये सारी सुविधांए…

ट्रेंडिंग वीडियो