इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रापाली निवासी मोहन राठिया पिता भानू राठिया (42 वर्ष) धौराभाठा के एक होटल में काम करता था, इससे प्रतिदिन
साइकिल से काम करने के लिए जाता था। बुधवार को भी उसने गया था, जहां दिनभर काम करने के बाद शाम को अपने घर लौट रहा था।
CG News: पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा
इस दौरान रात करीब 8 बजे रावनगुणा गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज एवं अनियंत्रित गति से आ रहे कार क्रमांक सीजी 13 बीडी- 9247 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। इससे साइकिल सवार युवक सड़क में गिरा तो कार का चक्का उसके कमर पर ही चढ़ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों ने पहुंच कर उसे तत्काल तमनार अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन यहां भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर के लिए रेफर किया गया। इससे परिजन उसे रायपुर लेकर जा ही रहे थे कि रायपुर से करीब 35 किमी पहले ही उसने दम तोड़ दिया। ऐसे में परिजनों ने उसे वापस लेकर आए और गुरुवार को घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
कार चालक था शराब के नशे में
CG News: बताया जा रहा है कि कार चालक
शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने मोहन राठिया को घायल करने के बाद तेजी से भाग रहा था। इस दौरान ग्राम बिजना के गली से जाते समय कई लोग उसके चपेट में आने से बचे। साथ ही एक बाइक को ठोकर मार दिया था, जिससे बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई।
बिजनावासियों ने उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे तो वह बिजना और खुरुसलेंगा के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ कर पूछताछ की तो बताया कि वाहन जोबरो का है, जिससे उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।