scriptCG News: दो माह से लापता ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच.. | CG News: Dead body of driver missing for two months found hanging | Patrika News
रायगढ़

CG News: दो माह से लापता ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच..

CG News: रायगढ़ जिले में विगत 14 दिसंबर से लापता एक ड्राइवर का गुरुवार को पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दिया है।

रायगढ़Feb 21, 2025 / 12:13 pm

Shradha Jaiswal

CG News: दो माह से लापता ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विगत 14 दिसंबर से लापता एक ड्राइवर का गुरुवार को पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली डंपिंग एरिया के बगल में स्थित प्लांटेशन में गुरुवार की सुबह एक युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसकी जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उसकी शिनाख्त पत्थलगांव निवासी कुलदीप एक्का पिता भुनेश्वर एक्का (28वर्ष) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: दो माह से था लापता

बताया जा है कि युवक ड्राइवर का काम करता था, जो कि 14 दिसंबर को जामपाली कोयला लोड करने आया था। उसके बाद से वापस अपने घर नहीं लौटा था। जिससे उसके परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे।
गुरूवार की सुबह जब डंपिंग एरिया साइड में ग्रामीण गए तो उक्त युवक का शव पेंड़ पर लटक रहा था, जिससे इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी और उनके आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच के बाद मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है।

Hindi News / Raigarh / CG News: दो माह से लापता ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच..

ट्रेंडिंग वीडियो