CG News: वाहन तलाशी के दौरान पकड़ाया आरोपी
जानकारी के अनुसार गुरुवार को कंचनपुर बेरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ओडिशा से आ रही कार ( सीजी 04 एनजेड 2277) को रोका। कार में दो लोग सवार थे। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में एवं पीछे सीट में 22 छोटे बड़े बैग एवं 1 अटैची में 212.600 किलोग्राम चांदी की सिल्ली और जेवर (कीमत करीब 1.91 करोड़) मिले। CG News: पूछताछ करने पर दोनों ने चांदी के आभूषण को
रायपुर से ओडिशा होते हुए सरिया सारंगढ़ की ओर परिवहन करना बताया, लेकिन किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने चांदी सहित कार को जब्त कर सूचना आयकर एवं जीएसटी विभाग को दी गई है। कार्रवाई के दौरान सरिया थाना प्रभारी टीकाराम खटकर, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिदार, भुवनेश्वर पण्डा, आरक्षक नर्मदा यादव, राजकुमार साव मौजूद थे।
ये आरोपी गिरफ्तार
- कार चालक पप्पू साहू (26) निवासी सेजबहार जिला रायपुर
- रामरूची पटेल (38) न्यू संतोषी नगर रायपुर