scriptCG News: बिना हेलमेट चालकों पर की गई कार्रवाई, रहें सावधान नहीं तो… | CG News: Strictness increased road safety, action against drivers | Patrika News
रायगढ़

CG News: बिना हेलमेट चालकों पर की गई कार्रवाई, रहें सावधान नहीं तो…

CG News: रायगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस विशेष अभियान चला रही है।

रायगढ़Mar 21, 2025 / 05:24 pm

Shradha Jaiswal

CG News: सड़क सुरक्षा को बढ़ी सख्ती, बिना हेलमेट चालकों पर की गई कार्रवाई..
CG News: छत्तीसगढ् के रायगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हेलमेट वितरित किए गए। इस मुहिम के तहत जिंदल बेरियर पर यातायात पुलिस ने करीब 100 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया और उन्हें निशुल्क हेलमेट उपलब्ध कराए।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: बांटे गए हेलमेट

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का नेतृत्व डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह कर रहे हैं। इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस अभियान में जिंदल फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा, जिसके द्वारा हेलमेट उपलब्ध कराए गए। हेलमेट वितरण के लिए जिंदल बेरियर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह, जिंदल फाउंडेशन के सदस्यगण और यातायात पुलिस स्टाफ ने भाग लिया। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि भविष्य में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Hindi News / Raigarh / CG News: बिना हेलमेट चालकों पर की गई कार्रवाई, रहें सावधान नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो