CG News: व्यवस्थित पार्क बनाए जाने की मांग
वहीं
नगर निगम के टाउनहॉल विरासत को संरक्षित करने के लिए 3.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं इंटरग्रेटेड ट्रैफिक मैनेंजमेंट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए 3.20 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। पचधारी डैम के पास इको पार्क निर्माण के लिए 24.80 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि हर गर्मी में पचधारी डैम के पास लोग की भीड़ उमड़ती है।
यहां जो पुराना पार्क है उसकी स्थिति बदहाल हो चुकी है। ऐसे में यहां एक व्यवस्थित पार्क बनाए जाने की मांग की जा रही थी। अब जब एमआईसी ने इसकी स्वीकृति दी है तो जल्द ही यहां ईको पार्क मूर्तरूप लेगा। इसके पूर्व बैठक के दौरान शहर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडो पर चर्चा की गई। नगर निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रीय ने एमआईसी सदस्यों द्वारा चाही गई जानकारी मुहैया कराई गई। बैठक के दौरान तय किए गए एजेंडों को सर्व सम्मिति से पारित किया गया।
इस बैठक में एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, पूनम सोलंकी, अशोक यादव, मुक्तिनाथ प्रसाद, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत के साथ निगम के अन्य विभागीय अधिकारी भी बैठक के दौरान मौजूद रहे।
संवरेंगे शहर के तालाब
पहाड़ मंदिर एवं बालसमुंद के सौंदर्यीकरण के लिए 36.47 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। साथ ही कोतरारोड़ ओवर ब्रिज के नीचे के स्थान के विकास के लिए 3.47 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं शहर के तालाबों के कायाकल्प के लिए 18.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। तालाबों पर गहरीकरण किए जाने से शहर का जल स्तर भी बेहतर होगा।
इन कार्यों को भी मिली स्वीकृति
पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड़ स्थित मटन मार्केट के डेवलपमेंट के लिए 2.50 करोड़ रुपए, डिग्री कॉलेज के सामने स्थित सब्जी बाजार एवं दुकानों एवं कैफेटेरिया के पुर्ननिर्माण के के लिए 12.50 करोड़ रुपए, कायाघाट स्थित छठ घाट के पुर्ननिर्माण हेतु 16.10 करोड़ रुपए, खर्राघाट के निर्माण के लिए 7.50 करोड़ रुपए, केवड़ाबाड़ी से सुभाष चौक तक के नालों के तटीकरण के लिए 4.80 करोड़ रुपए, गौरव पथ से सावित्री नगर तक के नालों के तटीकरण के लिए 4.25 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई। मल्टी लेवल पार्किंग की आवश्यकता
CG News: जल, विद्युत एवं सफाई कार्यों से जुड़े विभागों में
प्लेसमेंट कर्मचारियों की भर्ती के लिए कुल 8.63 करोड़ रुपए की स्वीकृती प्रदान की गई। शहर में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए 39.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। उल्लेखनीय है कि शहर लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या को लेकर मल्टी लेवल पार्किंग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके लिए पूर्व में प्रस्ताव बना कर स्थान का चयन भी किया गया था, लेकिन करीब 10 वर्षों से यह मामला लटका ही रहा। अब एमआईसी ने इसे अपनी पहली बैठक में स्वीकृति दी है।