scriptCG News: भरभरा कर गिरी पानी टंकी की दीवार, एक महिला की हुई मौत | CG News: wall water tank collapsed woman died | Patrika News
रायगढ़

CG News: भरभरा कर गिरी पानी टंकी की दीवार, एक महिला की हुई मौत

CG News: रायगढ़ जिले में मोहल्ले में बनी सीमेंट की पानी टंकी की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।

रायगढ़Mar 27, 2025 / 03:00 pm

Shradha Jaiswal

CG News: भरभरा कर गिरी पानी टंकी की दीवार, एक महिला की हुई मौत
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मोहल्ले में बनी सीमेंट की पानी टंकी की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोंदा निवासी मीना चौहान व उसका पति भूपेंद्र चौहान (25 वर्ष) विगत कुछ दिनों से दोनों सारंगढ़ जिला के ग्राम बिलाईगढ़ स स्थित अग्रसर ब्रिक्स प्लांट में काम करने के लिए गए थे।
यह भी पढ़ें

CG News: रायगढ़ में सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे, 5 घंटे तक किया चक्काजाम… देखें Photos

CG News: महिला की हुई मौत

भूपेंद्र आपरेटिंग करता था तो वहीं मीना ईट बनाती थी और प्लांट के पास ही बने कमरे में रहते थे। मंगलवार को पूरे दिन काम करने के बाद शाम करीब 5 बजे पानी टंकी के पास मीना नहाने गई थी। वह नहा रही थी, तभी अचानक पानी टंकी की दीवार उसके ऊपर ही गिर गई। इससे मीना के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई।
वहीं पास में मौजूद अन्य महिलाओं ने इसकी जानकारी उसके पति भूपेंद्र को दी तो वह उसे आनन-फानन में उपचार के लिए रात करीब 8 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

तीन साल पहले हुई थी शादी

इस संबंध में मृतका का पति भूपेंद्र चौहान ने बताया कि तीन साल पहले इनकी समाजिक रीति-रिवाज से शादी हुई थी। दोनों काम करने के लिए एक साथ बिलाईगढ़ स में रहकर ईट बनाने का काम करते थे। अभी तक इनके बच्चे भी नहीं थे।

Hindi News / Raigarh / CG News: भरभरा कर गिरी पानी टंकी की दीवार, एक महिला की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो