scriptCG Property Tax: बकायादारों को जारी होगा कुर्की वारंट, 30 अप्रैल तक है आखिरी दिन, जल्द करें.. | CG Property Tax: Attachment warrant defaulters | Patrika News
रायगढ़

CG Property Tax: बकायादारों को जारी होगा कुर्की वारंट, 30 अप्रैल तक है आखिरी दिन, जल्द करें..

CG Property Tax: रायगढ़ जिले में नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने राजस्व विभाग की भी समीक्षा बैठक ली। बड़े संपत्ति कर के बकायादारों को जारी कुर्की वारंट होगा।

रायगढ़Apr 08, 2025 / 05:11 pm

Shradha Jaiswal

CG Property Tax: बकायादारों को जारी होगा कुर्की वारंट, 30 अप्रैल तक है आखिरी दिन, जल्द करें..

CG Property Tax: बकायादारों को जारी होगा कुर्की वारंट, 30 अप्रैल तक है आखिरी दिन, जल्द करें..

CG Property Tax: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने राजस्व विभाग की भी समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने एक-एक सहायक राजस्व कर निरीक्षक से टैक्स वसूली के संबंध में जानकारी ली। इसमें उन्होंने जारी किए गए नोटिस एवं कुर्की वारंट की संख्या एवं बड़े बकायदारों की सूची पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें

CG Property Tax: टैक्स वसूली में नगर निगम ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले साल से ज्यादा दिखी सख्ती…

CG Property Tax: नगर निगम आयुक्त ने की समीक्षा

उन्होंने बाजार विभाग के राजस्व टीम को बड़े दुकानों किराया नहीं जमा करने वाले बड़े बकायादारों को पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए संस्थानों को सील करने के निर्देश दिए। इसी तरह शहर के सभी पेट्रोल पंप से टैक्स वसूली की स्थिति पर भी चर्चा की गई। इसमें भी बड़े बकायादार पेट्रोल पंप संचालक को पर सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर से क्षत्रिय ने राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं सभी सहायक कर निरीक्षक को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत टैक्स, दुकान किराया की वसूली करने निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने संपत्तिकर जमा लेने के लिए 30 अप्रैल तक जो बढ़ा हुआ समय शासन से मिले हैं, उसमें डोर टू डोर जाकर करदाताओं को बकाया टैक्स, दुकान किराया जमा करने प्रोत्साहित करने की बात कहते हुए इसकी प्रति दिवस प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही।

Hindi News / Raigarh / CG Property Tax: बकायादारों को जारी होगा कुर्की वारंट, 30 अप्रैल तक है आखिरी दिन, जल्द करें..

ट्रेंडिंग वीडियो