scriptCG Road Accident: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल | CG Road Accident: One death due to uncontrolled bike colliding with a tree | Patrika News
रायगढ़

CG Road Accident: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा कर दूर फेंका गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि दोनों अपने गांव लौट रहे थे।

रायगढ़May 05, 2025 / 12:31 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Road Accident: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
CG Road Accident: एक बाइक में सवार होकर दो युवक तेज गति से आ रहे थे, इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी करन उरांव पिता सुरेश उरांव (30 वर्ष) शनिवार को बाइक से अपने मामा जोगिंदर उरांव के साथ अपने ससुराल जुनवानी गया था, जहां रातभर रुकने के बाद रविवार को सुबह दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें

CG road accident: Video: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, CM ने जताया शोक

CG Road Accident: इस दौरान लामीदरहा के पास पहुंचे थे कि इनकी बाइक की गति काफी तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक चालक करन उरांव के सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने से वह अचेत हो गया, साथ ही उसके मामा जोगिंदर को भी चोट लगी थी।
इससे जोगिंदर ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया तो परिजन दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही करन उरांव को मृत घोषित कर दिया, जिससे घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Road Accident: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो