scriptCar Accident: जिंदल कर्मचारी की दर्दनाक मौत, बेकाबू मारुति कार ने कुचला, मची चीख-पुकार | Car Accident: Jindal employee dies in high speed car accident | Patrika News
रायगढ़

Car Accident: जिंदल कर्मचारी की दर्दनाक मौत, बेकाबू मारुति कार ने कुचला, मची चीख-पुकार

Car Accident: अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस ने पंचनामा दर्ज करते हुए उसके शव को जिला अस्पताल भेजा। जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

रायगढ़May 02, 2025 / 02:20 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Road Accident: हिट एंड रन! रायपुर में कार ने 3 महिलाओं को रौंदा, एक की मौत
Car Accident: जिंदल के मार्केटिंग कंपनी का प्यून ड्यूटी कर साइकिल से निकल रहा था। इस दौरान एक बेकाबू मारुति इको के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोेतरारोड पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Car Accident: साइकिल लेकर निकला था युवक

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मूलत: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिलान्तर्गत रामनगर के केंदुआ निवासी पंकज दास पिता कन्हैया लाल दास (43 वर्ष) रायगढ़ के जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मार्केटिंग कंपनी में चपरासी का काम करते हुए जेएसपी के क्वाटर नंबर बी 26 में रहता था। जो जिंदल के मार्केटिंग कंपनी में सामान लाने ले जाने का काम करने वाला पंकज बुधवार रात तकरीबन 8 बजे जिंदल के गेट नंबर 2 से साइकिल लेकर निकला था।
यह भी पढ़ें

जिंदल कोल माइंस में हुआ ब्लास्ट! वैन में छिटककर गया पत्थर, एक युवक की हुई मौत..

इसी दौरान मारुती इको क्रमांक सीजी-13 एबी 5758 के चालक ने वाहन को तेज एवं लपरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और साइकिल सवार पंकज को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसके सिर, कमर, दोनों हाथ-पांव के अलावे अंदरूनी आने से जिंदल के गेट नंबर 2 के सामने अचेत हालत में पड़ा था।

आधे घंटे में हो गई युवक की मौत

Car Accident: आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना वहां के सिक्यूरिटी गार्ड को दी। वहीं उसे तत्काल ओपी जिंदल हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स द्वारा उपचार शुरू किया गया, लेकिन आधे घंटे में उसकी मौत हो गई।
गुरुवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस ने पंचनामा दर्ज करते हुए उसके शव को जिला अस्पताल भेजा। जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मारुति इको के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Raigarh / Car Accident: जिंदल कर्मचारी की दर्दनाक मौत, बेकाबू मारुति कार ने कुचला, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो