उल्लेखनीय है कि 17 मार्च की सुबह करीब सवा 9 बजे शहर के कोतरा रोड स्थित बिजली विभाग के भंडारगृह में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह आग लगातार बढ़ी और भंडारगृह में लगे ट्रांसफार्मर सहित केबल वायर को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
CG Suspended News: जांच प्रभावित नहीं होने का दे रहे हवाला
आग पर काबू करने के बाद इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी। इस टीम में एस भारती अतिरिक्त मुय अभियंता, एके अंबस मुख्य अतिरिक्त
बिलासपुर, गोपाल मूर्ति एजीएम वित्त रायपुर, रायकवार मंडवा सीएसपीडीसीएल शामिल किए गए थे। उक्त टीम ने अपनी जांच शुरुआति आग लगने वाले स्थान से की। राजधानी रायपुर से रायगढ़ पहुंचने के बाद जांच टीम ने जिस जगह आग लगी थी वहां का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
इसमें जांच के बिन्दु भी तय किए गए है। इस बिन्दुओं में आग कैसे लगी और संवेदनशील स्थान पर आगजनी की सुरक्षा के लिए क्या-क्या उपाय किए थे। इसके अलावा अन्य बिन्दु शामिल है। हालांकि जांच अभी चल रही है और जांच प्रभावित नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए भंडारगृह के कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा को स्थानांतरण रायपुर किया गया है। वहीं स्टोर कीपर विवेक विश्वकर्मा को
निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय सारंगढ़ रहेगा।
भयावह आग से मची थी अफरा-तफरी
17 मार्च की सुबह यह आगजनी की घटना हुई थी। वहां पुराने ट्रांसफार्मर और केबल रखे गए थे। यह आगजनी की चपेट में आए हैं। प्रारंभिक आंकलन के मुताबित भंडारगृह पर रखे करीब 3 सौ से अधिक ट्रांसफार्मर और करीब 10 से 12 बंडल केबल आगजनी से जले हैं। आजगनी के दौरान उठने वाला धुआं काफी भयावह था। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।