scriptEducation Scam: उच्च शिक्षा विभाग में घोटाला, फरार क्लर्क भोपाल से गिरफ्तार | Scam in Higher Education Department, absconding clerk arrested | Patrika News
रायगढ़

Education Scam: उच्च शिक्षा विभाग में घोटाला, फरार क्लर्क भोपाल से गिरफ्तार

Education Scam: उच्च शिक्षा विभाग के एक क्लर्क आकाश श्रीवास्तव को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने विभागीय कामकाज में मिलीभगत कर सरकारी खजाने से 18 लाख की राशि अपने और रिश्तेदारों के खातों में जमा कर ली। यह घोटाला साल 2023 से 2025 के बीच हुआ था। यह […]

रायगढ़Mar 26, 2025 / 11:36 am

Love Sonkar

Education Scam: उच्च शिक्षा विभाग में घोटाला, फरार क्लर्क भोपाल से गिरफ्तार
Education Scam: उच्च शिक्षा विभाग के एक क्लर्क आकाश श्रीवास्तव को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने विभागीय कामकाज में मिलीभगत कर सरकारी खजाने से 18 लाख की राशि अपने और रिश्तेदारों के खातों में जमा कर ली। यह घोटाला साल 2023 से 2025 के बीच हुआ था।
यह भी पढ़ें: MIC में तीन महिला पार्षद! सावन को आवास, शैंकी को स्वास्थ्य व आलोक को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

घोटाले का खुलासा विभागीय जांच में हुआ, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और वह फरार हो गया था। आरोपी की तलाश के बाद रायपुर पुलिस ने उसे भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि आकाश श्रीवास्तव को संरक्षण देने और घोटाले में सहयोग करने के आरोप में विभाग के अपर संचालक सीएल देवांगन को भी निलंबित कर दिया गया है।
यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। विभागीय कार्रवाई के तहत आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है और उसकी गिरफ्तारी से मामले में नया मोड़ आया है।

Hindi News / Raigarh / Education Scam: उच्च शिक्षा विभाग में घोटाला, फरार क्लर्क भोपाल से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो