scriptElephant Attack: जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, पटक-पटक कर ले ली जान | Elephant Attack: Villager dies in wild elephant attack | Patrika News
रायगढ़

Elephant Attack: जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, पटक-पटक कर ले ली जान

Elephant Attack: दल से बिछड़े हाथी ने ग्रामीण केा पकड़ लिया और पटक-पटक उसकी जान ले ली।सुबह हाथी ट्रेकर टीम जंगल में हाथियों के निगरानी के लिए निकली तो उनकी नजर युवक की लाश पर पड़ी।

रायगढ़Apr 18, 2025 / 01:59 pm

Laxmi Vishwakarma

Elephant Attack
Elephant Attack: गुरुवार की सुबह जंगल गए एक ग्रामीण का हाथी से सामाना हो गया। युवक जब तक खुद को बचा पाता हाथी ने उसे पकड़ लिया और पटक-पटक कर मार डाला। घटना की सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा दर्ज करते हुए शव को अस्पताल भेजा जहां मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Elephant Attack: पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया…

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बायसी निवासी भगतराम राठिया पिता मतवार राम राठिया (50 वर्ष) गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे घर से निकला और आमगांव व खलघोरा जंगल की तरफ जा रहा था। वह बीट क्रमांक 372 आरएफ की ओर घने जंगल में प्रवेश किया तो दल से बिछड़े हाथी से उसका सामना हो गया।
इसे देख वह भागने का प्रयास किया, लेकिन भाग नहीं पाया और हाथी ने उसे पकड़ लिया और पटक-पटक उसकी जान ले ली। सुबह हाथी ट्रेकर टीम जंगल में हाथियों के निगरानी के लिए निकली तो उनकी नजर युवक की लाश पर पड़ी। ऐसे में इसकी सूचना उच्चाधिकारी व पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें

CG Elephant Attack: दंतैल हाथी ने 3 मकानों को तोड़कर मचाया उत्पात, ग्रामीणों ने पूरी रात दहशत में गुजारी

दी गई तात्कालिक राशि

घटना के बाद धरमजयगढ़ वन विभाग की टीम कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएफओ अभिषेक योगावत ने बताया कि मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिया गया है। साथ ही प्रकरण तैयार होने के बाद 5 लाख 75 हजार रुपए और दिया जाएगा।

धरमजयगढ़ के आमगांव व खलघोरा जंगल की घटना

Elephant Attack: धरमजयगढ़ रेेंज में अलग-अलग दल में करीब 140 विचरण कर रहे हैं। हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए आसपास के गांव के लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है, ताकि इस तरह के हादसे बचा जा सके। साथ ही हाथी मित्र दल व ट्रेकर दल लगातार इनकी निगरानी कर रही है।

Hindi News / Raigarh / Elephant Attack: जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, पटक-पटक कर ले ली जान

ट्रेंडिंग वीडियो