CG Accident News: हादसे में मौत, किया चक्काजाम
CG Accident News: जानकारी के अनुसार
रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरलिया निवासी सच्चिदानंद साव और उसका पुत्र दीपक साव अपनी मोटर साइकिल से होकर शुक्रवार शाम को पूजा सामग्री खरीदने के लिए रायगढ़ आ रहे थे। शाम करीब साढे़ 5 बजे जब उर्दना बेरियर के पास पहुंचे ही थे कि रायगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार पिता-पुत्र को सामने से जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया।
घटना के बाद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। दोनों घायलों को उपचार के लिए मतेडिकल
कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक जांच में ही डाक्टरों की टीम ने सच्चिदानंद साव को मृत घोषित कर दिया। इधर पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने शव को एंबुलेंस से लेकर दोपहर में घटना स्थल उर्दना बेरियर के पास पहुंच गए और बीच सड़क में शव रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया।
वहीं ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार को मुआवजा के रूप में 20 लाख रुपए व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। इसकी सूचना मिलते ही
पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घंटों ग्रामीणों से बात करते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं पीड़ित परिवार को तत्कालिक राशि के रूप में 25 हजार रुपए दी। इसके बाद शाम को जाम समाप्त हुआ।