Property Tax: नगर निगम में हुई मेयर इन कौंसिल की दूसरी बैठक
इसमें सभी सदस्यों ने आवारा कुत्तों से आमजन को परेशानी एवं काटने से रेबीज फैलने पर की बात कही गई। इसके उपरांत सभी 48 वार्डों के आवारा कुत्तों बधियाकारण करने एवं एंटी रेबीज टीकाकरण करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह सोनूमुड़ा बस्ती से ट्रांसपोर्ट नगर
मुख्य मार्ग तक बीटी सड़क निर्माण कार्य को सर्वसमति से स्वीकृत किया गया। शहर के सभी 48 वार्डों में सफाई की समीक्षा की गई। इसमें हाथ ठेला, ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी बाबकट मशीन, ट्रैक्टर ऑपरेटिंग मशीन, रिक्शा आदि सामग्री खरीददारी करने का निर्णय लिया गया।
शहर के कई विकास कार्यों को दी गई स्वीकृति
इसी तरह लोककर्म विभाग, सामान्य प्रशासन एवं पर परिसंपत्ति रखरखाव के लिए कुशल एवं अकुशल श्रमिकों के लिए स्वीकृति दी। एजेंडा क्रमांक सात में विस्तार से सिटी डेवलपमेंट प्लांट को रखा गया था। इसमें विभिन्न स्थानों मुय मार्गों के सड़क चौड़ीकरण, कैनाल सड़क निर्माण, नए सड़क निर्माण, अंडरपास, पानी निकासी के लिए नाला निर्माण, सोलर सिस्टम, ट्रांसफार्मर, अंडरग्राउंड केबलिंग, ट्यूबलर पोल न्यू रोड, तालाबों के सौंदर्यकरण एवं सवारने, मल्टी पंप, इनडोर खेल कॉप्लेक्स, रीडिवेलपमेंट का सब्जी मार्केट दुकान, कैफेटेरिया। वहीं रीडेवलपमेंट केवड़ाबाड़ी सब्जी मार्केट, ट्रांसपोर्ट नगर में आवश्यकता अनुसार कार्य, सिटी बस डिपो का निर्माण, रिनोवेशन कार्य, पर्याप्त जल आपूर्ति के लिए कार्य को स्वीकृति दी गई। वहीं होलसेल मार्केट निर्माण, ऑडिटोरियम निर्माण सहित 96 कार्यों के लिए 710 करोड़ से ज्यादा के कार्यों को स्वीकृति दी गई। रामलीला मैदान में पब्लिक सीटिंग एरिया में शेड निर्माण कार्य की पुष्टि की गई।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
इसी तरह सराईभद्दर तालाब
सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य को स्वीकृत किया गया। एजेंडा से संबंधित एमआईसी सदस्यों के द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर उपायुक्त सुतीक्षण यादव एवं कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया ने दिया। बैठक में एम आई के सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, पूनम सोलंकी, अशोक कुमार यादव, मुक्तिनाथ प्रसाद, त्रिवेदी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत सहित निगम के सभी विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कहीं पर भी नॉनवेज बिक्री करने पर होगी सत कार्रवाई
बैठक के दौरान शहर के चिन्हांकित मुर्गा, मटन मछली एवं अन्य नॉनवेज के लिए निर्धारित स्थलों की जानकारी ली गई। इस दौरान चिन्हांकित स्थलों के अलावा शहर के विभिन्न जगह पर
नॉनवेज बेचने की बातें सामने आई। इस पर महापौर जीवर्धन चौहान ने निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं अधिकारियों को मुनादी कराकर सत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
1 अप्रैल को बजट के लिए विशेष समेलन
निगम की विशेष समेलन बैठक 1 अप्रैल मंगलवार को आयोजित होगी। विशेष समेलन में नगर निगम अंतर्गत आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट सहित अन्य एजेंडा पर चर्चा की जाएगी।