scriptशादी से लौट रहा था परिवार! टिटलागढ़ ट्रेन में 6 लाख के जेवर की हो गई चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार.. | The family was returning from a wedding! Jewelery worth Rs 6 lakh | Patrika News
रायगढ़

शादी से लौट रहा था परिवार! टिटलागढ़ ट्रेन में 6 लाख के जेवर की हो गई चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार..

CG Crime News: रायगढ़ जिले में टिटलागढ़ पैसेंजर से यात्री के बैग से ज्लेवरी चोरी करने वाले पांच आरोपियों को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया है।

रायगढ़Feb 09, 2025 / 01:53 pm

Shradha Jaiswal

शादी से लौट रहा था परिवार! टिटलागढ़ ट्रेन में 6 लाख के जेवर की हो गई चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार..
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में टिटलागढ़ पैसेंजर से यात्री के बैग से ज्लेवरी चोरी करने वाले पांच आरोपियों को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया है। आरोपियों से चोरी के माल बरामद है। देर शाम आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के झारसुगुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडा चौक निवासी सौरभ सिंह पिता स्व. राजेंद्र सिंह (38 वर्ष) गुुरुवार को अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ चकरभाठा गए हुए थे।
शादी संपन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह बिलासपुर से टिटलागढ़ पैसेंजर से झारसुगुड़ा के लिए निकले थे। इस बीच चांपा व खरसिया के बीच अज्ञात चोरों ने इनके ट्राली बैग का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 6 लाख रुपए के ज्वेलरी को चोरी कर ली। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत रायगढ़ जीआरपी से की। जीआरपी ने अपराध दर्ज कर लिया। इस बीच जीआरपी अधिकारियों द्वारा तत्काल आरपीएफ को सूचना देते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: 40 वर्षीय महिला के साथ ऐसा कांड कर फरार हुआ शख्स, जांच में जुटी पुलिस…

CG Crime News: 5 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: आरपीएफ के गुप्तचर विभाग के निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तालश शुरू की। इस बीच स्टेशनों में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच कराने लगे। इधर जीआरपी के सहायक उपनिरीक्षक बी. पाडिग्राही भी आरोपियों की तलाश में किरोड़मलनगर पहुंच कर जांच कर रहे थे। इसी दौरान जिस ट्रेने गुप्तचर विभाग के निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर आ रहे थे, उसी ट्रेने में कुछ संदेही युवक भी ट्रेन में सवार थे।
जब ट्रेन किरोड़ीमलनगर पहुंची और उन युवकों की नजर आरपीएफ जवानों पर पड़ी तो वे तत्काल किरोड़ीमलनगर स्टेशन में उतरकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे आरपीएफ व जीआरपी टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा। इस बीच पांच संदिग्ध युवकों को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे युवक ट्रेन में यात्रियों के बैग से चोरी करते हैं।
टिटलागढ़ पैसेंजर में चोरी हुए ज्वेलरी भी इनके पास मिली। जिसे जब्त कर सभी आरोपी को गिरतार करते हुए रायगढ़ लाया गया और इनके खिलाफ धारा 305 सी बीएनएस कायम करते हुए शनिवार को रायगढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो दिन के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया है।

टीम बनाकर देते थे घटना को अंजाम

जीआरपी ने बताया कि ये आरोपी हमेशा पांच लोगों के ग्रुप बनाकर ही चोरी को अंजाम देते थे। ज्यादा महिला यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे, जिनके पास बच्चे होते थे। इसमें से एक युवक यात्री का ध्यान भटकाने के लिए बात करते रहता था।
दूसरा खड़ा होकर अन्य यात्रियों पर नजर रखता था, तीसरा साइड से धारदार हथिया व पेंचकस से बैग खोलकर सामान निकाल लेता था और पांचवे व्यक्ति को देते हुए चैन बंद करते थे। वहीं अगले ही स्टेशन में उतरकर निकल जाते थे। सभी आरोपी घटना के बाद बिहार भागने के फिराक में थे, लेकिन आरपीएफ की तत्परता से कुछ ही घंटे में गिरतार हो गए।

Hindi News / Raigarh / शादी से लौट रहा था परिवार! टिटलागढ़ ट्रेन में 6 लाख के जेवर की हो गई चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार..

ट्रेंडिंग वीडियो