script10वीं-12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां देखें टाइम टेबल… | 10th-12th Board Exam 2025: Admit card issued for 10th-12th second main exam | Patrika News
रायपुर

10वीं-12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां देखें टाइम टेबल…

10th-12th Board Exam 2025: विशेष विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक फार्म जमा करने का समय निर्धारित थी। विद्यार्थी विस्तृत टाइम टेबल माशिमं की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

रायपुरJul 05, 2025 / 07:52 am

Laxmi Vishwakarma

10th-12th Board Exam 2025 (Photo source- Patrika)

10th-12th Board Exam 2025 (Photo source- Patrika)

10th-12th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) 10वीं और 12वीं के बोर्ड की द्वितीय मुख्य परीक्षा/अवसर परीक्षा 8 जुलाई से आयोजित करने जा रहा है। माशिमं 10वीं और 12वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा दूसरे वर्ष आयोजित कर रहा है। माशिमं ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित परीक्षा केंद्र को भेज चुका है।

10th-12th Board Exam 2025: द्वितीय मुख्य परीक्षा 9 जुलाई से

माशिमं ने संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों से प्रवेश पत्र प्राप्त और समय पर विद्यार्थियों को वितरण करने का निर्देश दिया है। इस वर्ष करीब 80 हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। इसमें 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की संख्या शामिल है। 10वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होगी और 21 जुलाई तक चलेगी।

टाइम टेबल माशिमं की वेबसाइट पर

10th-12th Board Exam 2025: वहीं, 12वीं की परीक्षा 8 जुलाई से शुरू होगी और 22 जुलाई को अंतिम पेपर होगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में सुबह 9 से 12.15 बजेे तक चलेंगी। माशिमं ने द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन 20 जून तक आवेदन मंगाए गए थे। वहीं, विशेष विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक फार्म जमा करने का समय निर्धारित थी। विद्यार्थी विस्तृत टाइम टेबल माशिमं की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

Hindi News / Raipur / 10वीं-12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां देखें टाइम टेबल…

ट्रेंडिंग वीडियो