scriptCG Election 2025: 11 पार्षद प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, अब इनके बीच होगी टक्कर | 11 councilor candidates withdrew their names | Patrika News
रायपुर

CG Election 2025: 11 पार्षद प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, अब इनके बीच होगी टक्कर

CG Election 2025:कवर्धा नगर पालिका अंतर्गत नामांकन दाखिल किए 11 पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। अधिकतर वार्ड में दो ही उम्मीदवार हैं, जबकि कई वार्ड में तीन से पांच उम्मीदवार हैं। वहीं अध्यक्ष के लिए चार अभ्यर्थी मैदान पर हैं। यह भी पढ़ें: CG Election 2025: 11 प्रत्याशियों के […]

रायपुरFeb 01, 2025 / 04:48 pm

Love Sonkar

CG Election 2025:11 पार्षद प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, अब इनके बीच होगी टक्कर
CG Election 2025:कवर्धा नगर पालिका अंतर्गत नामांकन दाखिल किए 11 पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। अधिकतर वार्ड में दो ही उम्मीदवार हैं, जबकि कई वार्ड में तीन से पांच उम्मीदवार हैं। वहीं अध्यक्ष के लिए चार अभ्यर्थी मैदान पर हैं।
यह भी पढ़ें: CG Election 2025: 11 प्रत्याशियों के बीच होगा महापौर का मुकाबला, एक महिला चुनावी मैदान से बाहर

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट में 31 जनवरी को नगरीय निकायों के लिए अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित करने की कार्रवाई की। वहीं नाम वापसी के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी 2025 को कवर्धा नगर पालिका के अंतर्गत कुल 11 पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने अपनी उमीदवारी वापस ले ली है। नाम वापसी की प्रक्रिया के तहत इन अभ्यर्थियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का निर्णय लिया।
नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारी वापस लेने वाले अभ्यर्थी में वार्ड नं.2 से कमलेश द्विवेदी वार्ड नं.6 से जितेन्द्र चंद्रवंशी, वार्ड नं.14 से इमरान खान, वार्ड नं.21 से धनवंती पिंकी पांडे, नसीमा खान, वार्ड नं 22 से दुर्गेश ठाकुर, अश्वनी सिंह ठाकुर, सुनील ठाकुर, वार्ड नं. 23 से जियाउद्दीन, वार्ड नं. 24 से रामकुमारी साहू और वार्ड नं. 27 से अश्वनी कुमार बघेल ने अपनी उमीदवारी वापस ली है। इस कार्रवाई के बाद अब नगर पालिका चुनाव के लिए कुल 71 अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है।

सुस्त निर्वाचन विभाग

जिला निर्वाचन विभाग के जिमेदार बेहद सुस्ती से निर्वाचन का कार्य को अंजाम दे रहे हैं। समय पर किसी भी प्रकार डेटा उपलब्ध कराने में नाकाम साबित है। शुक्रवार को जिला के सभी नगरीय निकाय में नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आबंटन की प्रक्रिया की गई। लेकिन निर्वाचन विभाग से केवल कवर्धा पालिका की जानकारी ही जनसंपर्क के माध्यम से शाम को जारी किया जा सका है। ऐसे में जनता को अधिकारिक जानकारी ही नहीं मिल सकी कि किस नगरीय निकाय में कितने अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी बचे हुए हैं। निर्वाचन कार्य में इस तरह से लापरवाही बेहद निराशाजनक है।

Hindi News / Raipur / CG Election 2025: 11 पार्षद प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, अब इनके बीच होगी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो