scriptMahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, जल्द करें आधार कार्ड अपडेट नहीं तो… | 15th installment of Mahtari Vandan Yojana released | Patrika News
रायपुर

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, जल्द करें आधार कार्ड अपडेट नहीं तो…

Mahtari Vandan Yojana: रायपुर में राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1 मई को 15वीं किस्त का भुगतान जारी कर दिया गया।

रायपुरMay 02, 2025 / 11:52 am

Shradha Jaiswal

महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, जल्द करें आधार कार्ड अपडेट नहीं तो...
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1 मई को 15वीं किस्त का भुगतान जारी कर दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.38 करोड़ रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। अब तक लगातार 15 महीने में 9788.78 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़ें

Mahtari Vandan Yojana पर बड़ा अपडेट, सरकार अब ऐसे लोगों से वसूलेगी राशि, अपात्रों पर कार्रवाई के लिए मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

Mahtari Vandan Yojana: आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है।
कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आगामी किस्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

Hindi News / Raipur / Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, जल्द करें आधार कार्ड अपडेट नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो