scriptCG Jobs: छत्तीसगढ़ में भृत्य के 275 पदों पर होगी भर्ती, इन्हे मिलेंगे अनुकम्पा नियुक्ति | 275 peon posts will be recruited in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Jobs: छत्तीसगढ़ में भृत्य के 275 पदों पर होगी भर्ती, इन्हे मिलेंगे अनुकम्पा नियुक्ति

CG Jobs: अनुकम्पा नियुक्ति के पदों को भरने 353 पदों की स्वीकृति दी है । इनमें सर्वाधिक 275 पद भृत्यों के हैं। वर्षों से लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने स्वीकृति दी।

रायपुरDec 19, 2024 / 03:34 pm

Love Sonkar

CG Jobs

CG Jobs

CG Jobs: नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के नगर निगमों, पालिका और नगर पंचायकों में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के पदों को भरने 353 पदों की स्वीकृति दी है । इनमें सर्वाधिक 275 पद भृत्यों के हैं। वर्षों से लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने स्वीकृति दी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Teacher Recruitment: 2855 DElEd अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर बड़ा अपडेट, HC ने शासन को दिया 15 दिन का समय, फिर..

छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम

मुख्यमंत्री साय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आज शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ हमारे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार का प्रतीक है। इस सेवा का आरंभिक किराया मात्र 999 रुपये है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आम जनता भी हवाई यात्रा का लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो परिवर्तन आया है, उसका यह एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सवारी करेगा और आज वह सपना साकार हो रहा है। सरगुजा और बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी से न केवल नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इन क्षेत्रों में टूरिज्म और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।
राज्य सरकार ने 80 करोड़ की लागत से अंबिकापुर के एयरपोर्ट का विकास किया है l माँ महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर को थ्री सी वीएफआर श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त हुआ है । यह एयरपोर्ट 72-सीटर एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।

Hindi News / Raipur / CG Jobs: छत्तीसगढ़ में भृत्य के 275 पदों पर होगी भर्ती, इन्हे मिलेंगे अनुकम्पा नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो