scriptछत्तीसगढ़ का लाल बना भारत का सबसे तेज धावक, तूफान को दी टक्कर, जानें अनिमेष कुजूर के बारे में.. | Animesh Kujur of Chhattisgarh became India's fastest runner | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ का लाल बना भारत का सबसे तेज धावक, तूफान को दी टक्कर, जानें अनिमेष कुजूर के बारे में..

Animesh kujur: ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एंड रिलेज मीटिंग में अपनी दमदार क्षमता का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने इतिहास रच दिया है। जानिए उनके बारे में..

रायपुरJul 10, 2025 / 06:17 pm

चंदू निर्मलकर

Animesh Kujur of chhattisgarh

छत्तीसगढ़ का अनिमेष कुजूर बना भारत का सबसे तेज धावक ( Patrika Photo Create )

Animesh Kujur: छत्तीसगढ़ माटी के लाल अनिमेष कुजूर ने अपने बुलंद हौसलों से देश का सबसे तेज धावक बना है। उन्होंने शनिवार को ग्रीस में ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एंड रिलेज मीटिंग में अपनी दमदार क्षमता का प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि कुजूर अभी महज 22 साल के हैं और उन्होंने ग्रीस की राजधानी एथेंस के उपनगर वारी में मीट में गुरिंदरवीर सिंह के 100 मीटर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

Animesh Kujur: ऐसे बनाया रिकॉर्ड

ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट और रिले मीटिंग 2025 में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में अनिमेष ने ऐसे दौड़ लगाई की पूरी दुनिया देखती रह गई। बता दें कि अनिमेष ने 10.18 सेकेंड के शानदार समय के साथ 100 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले गुरिंदरवीर सिंह के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 100 मीटर की रेस को 10.20 सेकेंड में चेज कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर खिसक गए है। ग्रीस के सोटिरियोस गारगैनिस (10.23 सेकंड) और सैमुली सैमुएलसन (10.28 सेकंड) वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर लेबल मीट में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

बचपन सरगुजा में बीता

अनिमेष कुजूर का जन्म छत्तीसगढ़ के जशपुर के घुईटानगर गांव में हुआ। अनिमेष उरांव समुदाय से हैं। उनका बचपन का सरगुजा में बीता। अंबिकापुर के सैनिक स्कूल में भी पढ़ाई की। पिता के नौकरी की वजह से अनिमेष कुजूर की शिक्षा शुरूआती समय में काफी प्रभावित रही। उनके पिता की नौकरी जहां ट्रांसफर होती थी। वहां उन्हें एक नया स्कूल मिलता था
अनिमेष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ स्थित महासमुंद जिले के वेडनर मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी की। पांचवीं तक की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह कांकेर आ गए। जहां उन्होंने सेंट माइकल स्कूल से आगे की शिक्षा पूरी की।

सफलता पर मुख्यमंत्री ने बधाई

भारत का सबसे तेज धावक बनने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के लाल ने फिर स्थापित किया कीर्तिमान। आगे लिखा कि हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले, अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बधाई अनिमेष, आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ का लाल बना भारत का सबसे तेज धावक, तूफान को दी टक्कर, जानें अनिमेष कुजूर के बारे में..

ट्रेंडिंग वीडियो