मिली जानकारी के मुताबिक, खरोरा थाने में 27 जून को खबर मिली कि बेल्दार सिवनी गांव में तोर्रा तालाब के करीब एक खेत में नाबालिग की लाश मिली है। तस्दीक के लिए खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि यह एक दिन पहले गायब हुई नाबालिग है। उसके शरीर पर चाकू से कई गंभीर वार किए गए थे। चेहरे को पत्थर से कुचला गया था। मौके से 2 चप्पलों के साथ भगवा रंग का गमछा भी बरामद किया गया था। बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।
Murder News: तलाश के लिए 4 आला अफसरों की टीम बनाई
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने फरार आरोपी की तलाश के लिए 4 आला अफसरों की टीम बनाई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को भी इन्वॉल्व किया। पड़ताल शुरू हुई। आसपास के सीसीटीवी खंगाले, तो 26 जून को नाबालिग एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाती दिखी। नाबालिग के रिश्तेदारों को दिखाया, तो एक बार में पहचान लिया।
बताया कि वह साहिल धीवर (20) है। परिचित है। जानकारी जुटाने पर पता चला कि 26 जून से ही फरार है। लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। केस सॉल्व करने में ग्रामीण एएसपी सुखनंदन राठौर, क्राइम एएसपी संदीप मित्तल, क्राइम डीएसपी संजय सिंह, विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी के साथ साइबर यूनिट प्रभारी परेश कुमार पांडेय और खरोरा टीआई दीपक पासवान की भूमिका रही।
घुमाने के के लिए गया रास्ते में हुई खूब लड़ाई
साहिल ने पूछताछ में बताया, नाबालिग से वह लंबे समय से प्रेम करता था। उसे शक था कि किसी और के साथ भी उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। यह बात उसे नागंवारा थी। 26 जून को वह नाबालिग से मिलने खरोरा गया। घुमाने के लिए उसे अपने साथ ले गया। रास्ते में उनकी इन्हीं बातों को लेकर लड़ाई होने लगी। तैश में आकर साहिल नाबालिग को तोर्रा तालाब के किनारे एक खेत में ले गया। चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार किए। पत्थर से सिर कुचला। पुलिस ने आरोपी से
हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू के साथ बाइक भी बरामद कर ली है।