scriptNIT में बनेगा रोबोटिक्स-AI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, टेक्नोलॉजी में छलांग, रोजगार को नई राह | Center of Excellence for Robotics-AI built in NIT | Patrika News
रायपुर

NIT में बनेगा रोबोटिक्स-AI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, टेक्नोलॉजी में छलांग, रोजगार को नई राह

CG News: एनआईटी रायपुर और एक टेक्नोलॉजीज कंपनी ने रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

रायपुरMay 03, 2025 / 11:07 am

Shradha Jaiswal

NIT में बनेगा रोबोटिक्स-AI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, टेक्नोलॉजी में छलांग, रोजगार को नई राह
CG News: रायपुर छत्तीसगढ़ में उच्च तकनीकी शिक्षा और इंडस्ट्री इंटरफेस को नया आयाम देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एनआईटी रायपुर और एक टेक्नोलॉजीज कंपनी ने रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

ये हैं भारत के टॉप 5 NITs, देखें NIRF रैंकिंग | Top NITs

CG News: टेक्नोलॉजी हब बनने का मौका

इस मौके पर एनआईटी के निदेशक प्रो. एनवी रमना राव और निजी कंपनी के एमडी अभिमन्यु राजा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी प्रदेश में कौशल विकास, औद्योगिक अनुसंधान और एआई तकनीकों के नवाचार के द्वार खोलेगी। एनआईटी और निजी कंपनी के बीच हुए इस रणनीतिक एमओयू का उद्देश्य एक ऐसा साझा मंच तैयार करना है, जो रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और एआई जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में रिसर्च, इनावेशन और दक्षता निर्माण को गति दे।
NIT में बनेगा रोबोटिक्स-AI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, टेक्नोलॉजी में छलांग, रोजगार को नई राह

तकनीक में छलांग, रोजगार को नई राह

इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को न केवल एआई-संचालित रोबोटिक सिस्टम के विकास के लिए प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया जाएगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के लिए तकनीकी दक्षता की नई राह भी खोलेगा। उद्योग-एकीकृत शिक्षा और व्यवहारिक प्रशिक्षण को प्राथमिकता देने वाली इस पहल से छात्रों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा।

यह होगा लाभ

एआई आधारित रोबोटिक्स सिस्टम का विकास

इंडस्ट्री-इंटीग्रेटेड एजुकेशन

छात्रों को लाइव प्रोजेक्ट्स से जुड़ने का मौका

छत्तीसगढ़ में तकनीकी दक्षता और रोजगार की नई संभावनाएं

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की पहल से राज्य को भविष्य के टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभरने का अवसर मिलेगा। साझेदारी से शोध कार्यों में गुणवत्ता, रोजगार क्षमता में वृद्धि और औद्योगिक नवाचार को बल मिलेगा।

Hindi News / Raipur / NIT में बनेगा रोबोटिक्स-AI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, टेक्नोलॉजी में छलांग, रोजगार को नई राह

ट्रेंडिंग वीडियो