scriptCG News: छत्तीसगढ़ में लागू हुई केंद्र सरकार की नई योजना, दुर्घटना में घायलों को मिलेगा 1.50 लाख तक मुफ्त इलाज | Central government's new scheme implemented in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ में लागू हुई केंद्र सरकार की नई योजना, दुर्घटना में घायलों को मिलेगा 1.50 लाख तक मुफ्त इलाज

CG News: अब घायलों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिह्नांकित निजी अस्पतालों में सात दिन तक 1.50 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। दरअसल, यह योजना केंद्र सरकार की है। इसे अब छत्तीसगढ़ में भी लागू कर दिया गया है।

रायपुरMay 21, 2025 / 10:31 am

Love Sonkar

CG News: छत्तीसगढ़ में लागू हुई केंद्र सरकार की नई योजना, दुर्घटना में घायलों को मिलेगा 1.50 लाख तक मुफ्त इलाज
CG News: छत्तीसगढ़ में हर साल सड़क दुर्घटना के बाद इलाज में देरी और आर्थिक तंगी की वजह सैकड़ों लोगों की मौत होती है। ऐसे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अब इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: सड़क दुर्घटना में व्यायाता की मौत, मामले की फिर से होगी जांच..

छत्तीसगढ़ में ‘सड़क दुर्घटना नकदी रहित उपचार स्कीम 2025’ को 5 मई से प्रभावशील कर दी गई है। इससे अब घायलों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिह्नांकित निजी अस्पतालों में सात दिन तक 1.50 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। दरअसल, यह योजना केंद्र सरकार की है। इसे अब छत्तीसगढ़ में भी लागू कर दिया गया है।
यह घायलों को बड़ी राहत देने वाला फैसला है। इस संबंध में अंतरविभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा), पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें हर घायलों को अधिकतम 1.50 लाख का इलाज मुत प्रदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य गंभीर रूप से घायल लोगों को समय पर इलाज मुहैया कराना है, जिससे उनकी जान बचाई जा सके। इस राशि का भुगतान केंद्र सरकार देगी।
इलाज के लिए अस्पताल नहीं कर पाएगा मना

अभी तक सड़क दुर्घटनाओं के मामले में देखा गया है कि यदि किसी व्यक्ति को निजी अस्पताल में ले जाया जाता है, तो अस्पताल प्रबंधन पहले 20-25 हजार रुपए जमा करने के लिए दवाब डालता था। अब ऐसा नहीं होगा। घायलों के अस्पताल पहुंचे ही उन्हें तत्काल इलाज शुरू करना होगा।

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ में लागू हुई केंद्र सरकार की नई योजना, दुर्घटना में घायलों को मिलेगा 1.50 लाख तक मुफ्त इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो