scriptCG Budget Session 2025: राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलिब्धयां, 27 पन्नों के अभिभाषण में कही ये खास बाते… | CG Budget Session 2025: The Governor enumerated achievements | Patrika News
रायपुर

CG Budget Session 2025: राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलिब्धयां, 27 पन्नों के अभिभाषण में कही ये खास बाते…

CG Budget Session 2025: बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका ने करीब 40 मिनट के अभिभाषण में राज्य सरकार के एक साल में कराए कार्यों का ब्योरा पेश किया।

रायपुरFeb 25, 2025 / 08:00 am

Shradha Jaiswal

CG Budget Session 2025: राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलिब्धयां, 27 पन्नों के अभिभाषण में कही ये खास बाते...
CG Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका ने करीब 40 मिनट के अभिभाषण में राज्य सरकार के एक साल में कराए कार्यों का ब्योरा पेश किया। वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा, कुछ साल की बाधा और कमजोर प्रगति के बाद विकास की प्रक्रिया फिर से तेज हुई है।

संबंधित खबरें

अपने 27 पन्नों के अभिभाषण में राज्यपाल ने महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिजारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्री गृहमंत्री अमित शाह के नामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार मिल गई है। केंद्र, राज्य व स्थानीय निकायों में बेहतर समन्वय से निश्चित ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। स्वाभाविक रूप से इससे प्रदेश के विकास की गति में तीव्र वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें

CG Budget Session 2025: 24 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र, 1 हजार सवालों के साथ सत्ता-विपक्ष आमने-सामने!

CG Budget Session 2025: हर साल लेखा-जोखा प्रस्तुतकरेगी सरकार

राज्यपाल ने कहा, सरकार ने एक वर्ष पूरे कर लिए। इस मौके को जनादेश परब के रूप में मनाया। जनता को को अपने सालभर के काम का लेखा-जोख दिया। सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लेकर काम कर रही है। इसे पूरा करने हर साल किए गए प्रयासों का जनादेश परब के मौके पर सरकार लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी।

छत्तीसगढ़ शक्तिपूजा का केंद्र

राज्यपाल ने कहा, छत्तीसगढ़ शक्तिपूजा का केंद्र है। सरकार माताओं-बहनों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए महीने की पहली तारीख को महतारी वंदन योजना की एक हजार रुपए की राशि 69 लाख 54 हजार माताओं-बहनों के खाते में दी जाती है।

युवाओं को जोड़ रहे एआई से

राज्यपाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में एआई के क्षेत्र में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के युवाओं को एआई से जोड़ने में मेरी सरकार अग्रणी भूमिका निभा रही है। अटल नगर नवा रायपुर में 14 एकड़ में डाटा सेंटर बनाया जा रहा।

कमजोर प्रगति अब हुई तेज

राज्यपाल ने कहा, बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ में मानव संसाधन तथा अधोसंरचना विकास के बड़े कार्य हुए हैं। कुछ साल की बाधा और कमजोर प्रगति के बाद यह विकास प्रक्रिया पुन: तेज हुई। मेरी सरकार ने लंबित पड़ी परियोजनाओं को पुन: आरंभ कराया और सुस्त पड़ गई प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पुन: संजीवनी देने का कार्य किया।

लालफीताशाही से मिलेगी मुक्ति

राज्यपाल ने कहा, मेरी सरकार पारदर्शिता की राह पर चलती है। डिजिटल गवर्नेंस को सभी विभागीय कार्यों में अपनाया गया है। फाइलों के मूवमेंट के लिए ई-ऑफिस प्रणाली अपनाई गई है। इससे लालफीताशाही से मुक्ति मिलेगी। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर सतत नजर रखी जा रही है।

ट्रेनें बंद होने से यात्री परेशान: भूपेश

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में रेलवे नेटवर्क विस्तार का जिक्र किया, तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीच में कहा, ट्रेनें बंद होने से यात्री परेशान है। महतारी वंदन योजना को छोड़ दें, तो सब हमारे कार्यकाल के काम है। इसके बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा।

यह रही अभिभाषण की अन्य खास बातें

  • सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों का संतोष है।
  • छत्तीसगढ़ में एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार हुआ है, जहां युवाओं की सृजनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा मिला है।
  • शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर से आर्थिक विकास का रोडमैप तैयार हुआ है।
  • स्व-सहायता समूहों को आगे बढ़ाने से प्रदेश क अर्थव्यवस्था भी तेजी से सशक्त हो रही है।
  • नवा रायपुर में आईटी आधारित रोजगार सृजन के लिए प्लग एंड प्ले मॉडल का विकास हो रहा है।
  • छत्तीसगढ़ की सुंदरता अब वैश्विक मानचित्र में आ गई है।
  • साइबर क्राइम सबसे गंभीर समस्या। इससे निपटने सरकार ने साइबर सुरक्षा नीति का प्रारुप तैयार किया है।
  • सुरक्षा के नए वातावरण से बस्तर में तेजी से विकास का उजाला फैल रहा है। बस्तर शांति की ओर लौटने का उत्सव मना रहा है।

Hindi News / Raipur / CG Budget Session 2025: राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलिब्धयां, 27 पन्नों के अभिभाषण में कही ये खास बाते…

ट्रेंडिंग वीडियो