scriptCG E-Bus: बड़ी खुशखबरी! रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर दौड़ेंगी 240 ई-बसें | CG E-Bus: 240 e-buses will run on roads of Raipur, Bilaspur, Korba and Durg-Bhilai | Patrika News
रायपुर

CG E-Bus: बड़ी खुशखबरी! रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर दौड़ेंगी 240 ई-बसें

CG E-Bus: राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर 240 ई-बस उतारने की तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत राज्य में ये ई-बसें संचालित की जाएंगी। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की पहल पर […]

रायपुरApr 23, 2025 / 10:33 am

Laxmi Vishwakarma

CG E-Bus: बड़ी खुशखबरी! रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर दौड़ेंगी 240 ई-बसें
CG E-Bus: राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर 240 ई-बस उतारने की तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत राज्य में ये ई-बसें संचालित की जाएंगी।
उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की पहल पर शहरी आवागमन को बेहतर बनाने ई-बस सेवा के प्रभावी संचालन के लिए नगरीय प्रशासन विभाग एवं सूडा के अधिकारियों के क्षमता विकास के लिए मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण नवा रायपुर में हुआ।

CG E-Bus: पीएम ई-बस यातायात में मील का पत्थर साबित होगी

राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय ने प्रशिक्षण में कहा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना नगरीय यातायात में मील का पत्थर साबित होगी। इससे लोगों को सस्ती और प्रदूषणरहित यात्रा सुलभ होगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कुल 240 ई-बसें मुहैया कराई जा रही हैं। इनमें रायपुर के लिए 100, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसें शामिल हैं।
CG E-Bus: प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी परिवहन संस्थान के डिप्टी टीम लीडर राम पौनीकर ने अधिकारियों को जानकारी दी कि ई-बस सेवा का संचालन पर्यावरण के प्रदूषण को काफी हद तक नियंत्रित कर सकता है। आईयूटी की एकता कपूर ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना में छत्तीसगढ़ की भागीदारी की जानकारी दी।

Hindi News / Raipur / CG E-Bus: बड़ी खुशखबरी! रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर दौड़ेंगी 240 ई-बसें

ट्रेंडिंग वीडियो