scriptCG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों की वोटिंग 11 फरवरी को तो 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, देखें रिजल्ट की तारीख | CG Election 2025: Announcement of dates for municipal bodies and panchayat elections in cg | Patrika News
रायपुर

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों की वोटिंग 11 फरवरी को तो 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, देखें रिजल्ट की तारीख

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने आज प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत और 433 जिला पंचायत के चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है..

रायपुरJan 20, 2025 / 04:41 pm

चंदू निर्मलकर

cg election 2025

voting

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तारीखों का ऐलान आज राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया। प्रदेश में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में एक चरण में चुनाव होंगे। वहीं 433 जिला पंचायत के लिए मतदान 3 चरणों में होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि आज से ही प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो गया है।

CG Election 2025: देखें मतदान और परिणाम की तारीख

11 फरवरी को प्रदेश के 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में चुनाव होंगे। इसके बाद 433 जिला पंचायत में मतदान 3 चरणों में होंगे। पहला 17, दूसरा 20 और तीसरा 23 फरवरी को होंगे। नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत के परिणाम 15 फरवरी को जारी होंगे, जबकि जिला पंचायत के परिणाम चुनाव के तुरंत बाद जारी हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों की घोषणा, नगरीय निकाय 1 और 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, देखें..

वोटरों की संख्या

नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में पुरुष मतदाता 22, 00,525, महिला मतदाता 22,73,232 और अन्य 512 समेत कुल 44,74,269 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं उप निर्वाचन में कुल 16,181 वोटर चुनाव में भाग लेंगे। आयोग की ओर से मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है। मतदान के लिए आम निर्वाचन के लिए कुल मतदान केन्द्र 5,970 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 1531 संवेदनशील व 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।
cg eleciton news

1,75,258 पदों पर होंगे चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पंचायत सदस्य के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 एवं वार्ड (पंच) के 1,60,180 कुल 1,75,258 पदों पर वर्ष 2025 में निर्वाचन कराया जावेगा। जिसमें 78,20,202 पुरुष निर्वाचक 79,92,184 महिला निर्वाचक 194 अन्य निर्वाचक सहित कुल 1,58,12,580 निर्वाचक त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 में मतदान करेंगे। इसके लिए आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया जा चुका है। पंचायत आम निर्वाचन के मतदान के लिए कुल सादान केन्द्र 31,041 निर्धारित किये गए हैं, जिनमें से 7,128 संवेदनशील व 2,161 अतिसंवेदनशील है।

Hindi News / Raipur / CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों की वोटिंग 11 फरवरी को तो 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, देखें रिजल्ट की तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो